रेडिसन चौराहे पर चोरी की बाइक के साथ दो युवक गिरफ्तार

इंदौर: शहर में ट्रैफिक नियमों के पालन और वाहन चोरियों पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे सघन यातायात अभियान के तहत रेडिसन चौराहा क्षेत्र में चेकिंग के दौरान एक चोरी की बाइक पकड़ में आई। दो संदिग्ध युवकों को पुलिस ने हिरासत में लिया है।यातायात जोन-2 एसीपी मनोज खत्री के निर्देशन में सुबह करीब 10:45 बजे उप निरीक्षक एमएल अहिरवार और उनकी टीम बॉम्बे हॉस्पिटल मार्ग पर चेकिंग कर रही थी।

इसी दौरान दो युवक अलग-अलग बाइकों पर आते दिखे। इनमें से एक बाइक पर नंबर प्लेट नहीं थी और पीछे वाला युवक उस बाइक को धक्का दे रहा था। चालकों की हरकत पर संदेह होने पर महिला आरक्षक सोना और आरक्षक सोनू प्रजापति ने उन्हें रोका और उप निरीक्षक अहिरवार को सूचना दी। पूछताछ में दोनों युवक वाहन के दस्तावेज बता नहीं कर सके। शक होने पर पुलिस ने मौके पर ही वीडीपी एप के माध्यम से बाइक की जानकारी सर्च की। बाइक चोरी की निकली, जिसकी रिपोर्ट थाना शिप्रा में 6 जून 2024 को फरियादी बाबूलाल ने दर्ज कराई थी।

पकड़ी गई बाइक एमपी 37 एमएच 6567 को बीट बुलाकर खजराना पुलिस के हवाले कर दिया। पकड़े गए युवकों की पहचान दीपेंद्र पिता अनुरागी, निवासी ग्राम बरुआ, थाना चंदला, जिला छतरपुर और मोनू पिता लक्ष्मण सिंह यादव, निवासी ग्राम रामगढ़ खुर्द, थाना आरोन, जिला गुना के रूप में हुई है।आरोपी चेकिंग में पुलिस को चकमा देने की नीयत से युवक एक बाइक को दूसरी बाइक से धक्का दे रहे थे ताकि बिना स्टार्ट वाहन पुलिस की नजर से बच जाए, लेकिन उनकी यह चालाकी सफल नहीं हो पाई।

Next Post

सिंहस्थ 2028: इंजीनियरिंग कॉलेज चौराहे पर फ्लाईओवर निर्माण शुरू

Sun May 25 , 2025
उज्जैन: इंदौर के अरविंदो अस्पताल से लेकर उज्जैन हरि फ़ाटक मार्ग तक जो सिक्स लेन सड़क एमपी आरडीसी द्वारा बनाई जा रही है, उसी के अंतर्गत इंजीनियरिंग कॉलेज चौराहे पर अब फ्लाईओवर के काम की शुरुआत हो गई है। इसके तहत प्रशांति धाम से इंजीनियरिंग कॉलेज जाने वाले मार्ग की […]

You May Like