उत्तर रेलवे ने कश्मीर में चलाया औचक टिकट जांच अभियान, 23 से जुर्माना वसूला

जम्मू, (वार्ता) कश्मीर घाटी में बिना टिकट यात्रा पर अंकुश लगाने और रेलवे के राजस्व में वृद्धि करने के लिए, उत्तर रेलवे के जम्मू डिवीजन ने शनिवार को बारामुल्ला से संगलदान रेलवे स्टेशन तक एक औचक टिकट जांच अभियान चलाया और बिना टिकट यात्रा कर रहे 23 लोगों से जुर्माना वसूला।

जम्मू डिवीजन के वरिष्ठ मंडल वाणिज्यिक प्रबंधक उचित सिंघल ने यहां कहा कि मुख्य क्षेत्र प्रबंधक श्रीनगर द्वारा आदिल हुसैन (उप सीआईटी श्रीनगर), तारिक अहमद (सीएमआई/श्रीनगर), फिरोज अहमद खान (टीआई/बडगाम) और नुसरत कयूम (टीटीआई, बडगाम) के नेतृत्व में एक औचक टिकट जांच दल का गठन किया गया था। उन्होंने कहा कि टिकट जांच अभियान ट्रेन सेवा 64652 (बारामुला-संगलदान मेमू) में चलाया गया और कुल 23 बिना टिकट यात्रियों के चालान किए गए और 6,520 रुपये का जुर्माना वसूला गया।

श्री सिंघल ने टीम के प्रयासों की सराहना की और इसे पूरे मंडल में बिना टिकट यात्रा की जांच के लिए चलाए जा रहे कई अभियानों में से एक बताया, जो न केवल एक आर्थिक अपराध है, बल्कि राष्ट्र की संप्रभुता और वास्तविक रेल यात्रियों की सुरक्षा के लिए भी खतरा है।

 

Next Post

समीर की पारी से दिल्ली जीता, टॉप दो की रेस हुयी दिलचस्प

Sun May 25 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email जयपुर (वार्ता) समीर रिजवी (58 नाबाद) और करुण नायर (44) की दवाब में खेली गयी बेहतरीन पारियों की मदद से दिल्ली कैपिटल्स ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 66वें मैच में शनिवार को पंजाब किंग्स को छह […]

You May Like