ऑपरेशन सिंदूर ने दिलाई आतंकवाद के खिलाफ ऐतिहासिक विजय : रविन्द्र इन्द्राज

नयी दिल्ली 23 मई (वार्ता) दिल्ली के समाज कल्याण मंत्री रविन्द्र इन्द्राज सिंह ने कहा कि भारतीय सेना के अदम्य शौर्य के परिणामस्वरुप ऑपरेशन सिंदूर ने आतंकवाद के खिलाफ एक ऐतिहासिक विजय दिलाई है।
श्री रविन्द्र इन्द्राज ने आज बवाना के शाहबाद डेयरी क्षेत्र में आयोजित तिरंगा शौर्य यात्रा में शामिल होने के बाद कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सशक्त नेतृत्व और भारतीय सेना के अदम्य शौर्य के फलस्वरूप ऑपरेशन सिंदूर आतंकवाद के खिलाफ एक ऐतिहासिक विजय के रूप में सामने आया है। इस गौरवपूर्ण उपलब्धि को जन-जन तक पहुँचाने और राष्ट्र के वीर सैनिकों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने हेतु बवाना में ‘तिरंगा शौर्य यात्रा’ का आयोजन किया गया है।
उन्होंने कहा कि यात्रा का उद्देश्य न केवल भारतीय सेना के साहस, बलिदान और समर्पण को सम्मानित करना है, बल्कि यह भारत की एकता, अखंडता और अडिग संकल्प का भी प्रतीक है। ऑपरेशन सिंदूर से भारत की आतंकवाद विरोधी नीति और हमारी सेनाओं की युद्ध-कुशलता का प्रमाण पूरी दुनिया को मिला है।

Next Post

भारत में आईफोन विनिर्माण पर ट्रंप की चेतावनी : एप्पल को देना होगा 25 प्रतिशत टैरिफ

Fri May 23 , 2025
नई दिल्ली, 23 मई (वार्ता) अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने बहुराष्ट्रीय प्रौद्योगिकी कंपनी एप्पल को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि यदि अमेरिका में बिकने वाले आईफोन का विनिर्माण भारत या किसी अन्य देश में किया गया तो कंपनी को 25 प्रतिशत टैरिफ देना होगा। श्री ट्रम्प ने अपने सोशल […]

You May Like