बीएलएस ई-सर्विसेज की 2027 तक 60000 बिजनेस कॉरेस्पोंडेंट का नेटवर्क बनाने की योजना

नई दिल्ली, (वार्ता) तकनीक सक्षम डिजिटल सेवा प्रदाता कंपनी बीएलएस ई-सर्विसेज लिमिटेड ने भारत के ग्रामीण, अर्ध-शहरी और कम सेवा वाले क्षेत्रों में वित्तीय समावेशन को सशक्त बनाने के उद्देश्य से वित्त वर्ष 2027 तक अपने बिजनेस कॉरेस्पोंडेंट (बीसी) नेटवर्क को 60 हजार एजेंटों तक विस्तार करने की योजना की घोषणा की है।

कंपनी ने बुधवार को बयान जारी कर बताया कि वर्तमान में कंपनी 44 हजार 800 से अधिक सक्रिय बीसी के साथ 700 जिलों में कार्यरत है और वित्त वर्ष 2025 में 87 हजार करोड़ रुपये से अधिक के एक करोड़ 40 लाख से अधिक लेनदेन दर्ज कर चुकी है। कंपनी अब तक 12 लाख से अधिक बेसिक सेविंग्स बैंक डिपॉजिट (बीएसबीडी) खाते खोल चुकी है और एक लाख करोड़ रुपये से अधिक की डीबीटी राशि वितरण में सहभागी रही है। बीएलएस की 300 से अधिक सेवाओं में एईपीएस, खाता खोलना, बिल भुगतान, माइक्रो-लोन और बीमा जैसी सेवाएं शामिल हैं।

कंपनी के अध्यक्ष शिखर अग्रवाल ने बताया, “कंपनी का लक्ष्य हर आउटलेट को एक ‘वन-स्टॉप डिजिटल एक्सेस पॉइंट’ बनाना है ताकि प्रत्येक घर को औपचारिक वित्तीय सेवाओं तक पहुंच मिल सके। कंपनी कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) आधारित ग्राहक विश्लेषण, बैकएंड ऑटोमेशन और वीएलई प्रशिक्षण के माध्यम से ग्रामीण डिजिटल इकोनॉमी को एकीकृत करने पर भी ध्यान दे रही है।”

 

Next Post

नेतन्याहू ने गाजा पट्टी में युद्ध समाप्त करने के लिए शर्तें रखीं

Thu May 22 , 2025
यरूशलम, 22 मई (वार्ता) इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने गाजा पट्टी में युद्ध समाप्त करने के लिए प्रमुख शर्तें रखीं, जिनमें सभी बंधकों की रिहाई, एन्क्लेव का विसैन्यीकरण और फिलिस्तीनी आंदोलन हमास के नेतृत्व को वहां से बाहर निकालना शामिल है। श्री नेतन्याहू ने बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस […]

You May Like