जमीन विवाद में माता-पिता ने रची थी हत्या की साजिश, बेटा व दोस्त गिरफ्तार

खकनार। थाना खकनार क्षेत्र के ग्राम रामाखेडा कला में भंगडा पिता चन्दरसिंह व पत्नी जेमाबाई पति भंगडा की खून में लथपत लाश मिली । सूचना मिलने पर अनुविभागीय अधि. पुलिस नेपानगर निर्भयसिंह अलावा,थाना प्रभारी निरीक्षक अभिषेक जाधव, एफएसएल अधिकारी,फिंगर प्रिंट अधिकारी एवं मय फोर्स के घटना स्थल पहंचे जहा भंगडा व जेंमाबाई का शव घर के आंगन में खून से लथपत नीचे जमीन पर पडे थे तथा आसपास खुन से सने लकडी के डंडे पडे थे । मौके पर मृतक के लडके दीपक की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया । पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि जमीनी विवाद के चलते आरोपी रमेश और उसकी पत्नी शाहबाई ने अपने नाबालिग पुत्र व उसके चार दोस्तों को भंगड़ा व जेमाबाई की हत्या के लिए उकसाया। 16 मई की रात सभी ने लाठी-डंडों से हमला कर हत्या कर दी। पुलिस ने बाल अपचारियों सहित रमेश को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि शाहबाई फरार है। मामले की विवेचना पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पाटीदार के निर्देशन में की गई।

Next Post

सागर: युवक की लाठी से हत्या करने वाला आरोपी नुन्नू ठाकुर अरेस्ट 

Wed May 21 , 2025
सागर। मध्य प्रदेश के सागर जिले के शाहगढ थाना अंतर्गत ग्राम झड़ौला गांव में युवक की हत्या के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है । पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार फरियादी दशरथ रैकवार निवासी ग्राम झड़ौला, चौकी बराज, थाना शाहगढ़ द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि उसके […]

You May Like