दमोह:बांदकपुर चौकी पुलिस ने अवैध गतिविधियों पर शिकंजा कसते हुए लकी यादव को एक 12 बोर का कट्टा और एक कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. लकी यादव के खिलाफ थाना हिंडोरिया में अपराध दर्ज कर कार्यवाही की गई हैं.पुलिस को सूचना मिली थी, कि लकी यादव अवैध हथियार लेकर क्षेत्र में घूम रहा है.
सूचना मिलते ही पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. तलाशी के दौरान उसके पास से अवैध हथियार के साथ एक कारतूस बरामद किया गया.इसके अलावा बांदकपुर पुलिस चौकी ने एक बोलेरो कार से 11 पेटी अवैध शराब भी जब्त की है।
