हिंडोरिया पुलिस ने पकड़ा कट्टा और 11 पेटी अवैध शराब

दमोह:बांदकपुर चौकी पुलिस ने अवैध गतिविधियों पर शिकंजा कसते हुए लकी यादव को एक 12 बोर का कट्टा और एक कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. लकी यादव के खिलाफ थाना हिंडोरिया में अपराध दर्ज कर कार्यवाही की गई हैं.पुलिस को सूचना मिली थी, कि लकी यादव अवैध हथियार लेकर क्षेत्र में घूम रहा है.

सूचना मिलते ही पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. तलाशी के दौरान उसके पास से अवैध हथियार के साथ एक कारतूस बरामद किया गया.इसके अलावा बांदकपुर पुलिस चौकी ने एक बोलेरो कार से 11 पेटी अवैध शराब भी जब्त की है।

Next Post

विक्टोरिया अस्पताल की व्यवस्थाओं सुधारें, सौपा ज्ञापन

Wed May 21 , 2025
जबलपुर: एनएसयूआई जिला उपाध्यक्ष राहुल पांडे ने विक्टोरिया अस्पताल में फैली अव्यवस्थाओं को लेकर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी संजय मिश्रा के नाम तीन सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। राहुल पांडे ने बताया कि अस्पताल के बच्चा वार्ड में रात के समय स्टाफ की भारी कमी रहती है, जिससे […]

You May Like