कियारा आडवाणी ने वॉर 2 में नए अवतार के साथ वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स में की धमाकेदार एंट्री

मुंबई, (वार्ता) बॉलवुड अभिनेत्री कियारा आडवाणी ने फिल्म वॉर 2 में नए अवतार के साथ यशराज फिल्मस (वाईआरएफ) स्पाई यूनिवर्स में धमाकेदार एंट्री की है।

कियारा आडवाणी ने वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स में अपनी पहली फिल्म वॉर 2 के ज़रिए शानदार एंट्री की है। हर किरदार के साथ खुद को नए अंदाज़ में पेश करने वाली कियारा इस बार एक नई, बोल्ड और ताज़ा ऊर्जा लेकर आई हैं, जो उनके फिल्मी करियर की अब तक की सबसे अलग छवि दिखाती है।फिल्म वॉर 2 का टीजर रिलीज कर दिया गया है।

कियारा ने सोशल मीडिया पर टीज़र शेयर करते हुए लिखा,इसमें बहुत सारी चीज़ें पहली बार हुई हैं।पहली वाईआरएफ फिल्म,पहली एक्शन फिल्म,पहली बार इन दो ज़बरदस्त हीरोज़ के साथ,पहली बार अयान के साथ काम ,और हाँ, पहली बार बिकिनी शॉट,ये रहा टीज़र, उम्मीद है अगस्त के लिए आपको एक्साइटेड कर दिया होगा।

टीजर में हालांकि कियारा के किरदार की जानकारी अभी गोपनीय रखी गई है, लेकिन उनकी पहली झलक ने ही दर्शकों के बीच भारी उत्साह पैदा कर दिया है।टीज़र में कियारा आडवाणी अब तक के अपने सबसे हॉट अवतार में नज़र आती हैं, जहाँ उनका बिकिनी लुक सबका ध्यान अपनी ओर खींचता है। हालांकि फिल्म की कहानी अभी पूरी तरह से सामने नहीं आई है, लेकिन इतना साफ है कि कियारा का किरदार फिल्म की थ्रिल और एक्शन से भरी कहानी में एक अहम भूमिका निभाने वाला है।

Next Post

‘बॉर्डर-2’ का सेट:सनी देओल से सीईओ तिवारी की सकारात्मक चर्चा

Wed May 21 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email देहरादून, (वार्ता) उत्तराखंड फिल्म विकास परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ ) बंशीधर तिवारी ने मंगलवार को देहरादून के हल्दूवाला स्थित बॉर्डर-2 के सेट पर प्रसिद्ध अभिनेता सनी देओल और निर्देशक अनुराग सिंह से मुलाकात की। इस […]

You May Like