
सीधी। सीधी में आज दोपहर के बाद अचानक मौसम बदला और हल्की बूंदा-बांदी के बाद शाम को तेज आंधी -तूफान ने शहर में ऐसा कहर ढ़ाया कि शहर के सम्राट चौक में सीधी-मऊगंज मुख्य मार्ग में लगा साईन बोर्ड का पोल एक हाथ ठेला के ऊपर गिर गया। इस दुर्घटना में ठेला क्षतिग्रस्त हो गया। ठेला संचालिका महिला बाल -बाल बच गई। इधर तेज आंधी-तूफान के कारण घंटों विद्युत आपूर्ति ठप्प रही।
