तेज आंधी -तूफान ने शहर में बरपाया कहर,घंटों ठप्प रही विद्युत आपूर्ति

सीधी। सीधी में आज दोपहर के बाद अचानक मौसम बदला और हल्की बूंदा-बांदी के बाद शाम को तेज आंधी -तूफान ने शहर में ऐसा कहर ढ़ाया कि शहर के सम्राट चौक में सीधी-मऊगंज मुख्य मार्ग में लगा साईन बोर्ड का पोल एक हाथ ठेला के ऊपर गिर गया। इस दुर्घटना में ठेला क्षतिग्रस्त हो गया। ठेला संचालिका महिला बाल -बाल बच गई। इधर तेज आंधी-तूफान के कारण घंटों विद्युत आपूर्ति ठप्प रही।

Next Post

जनसुनवाई में कलेक्टर ने सुनी 139 आवेदकों की समस्याएं 

Tue May 20 , 2025
सीधी। इस बार आयोजित जनसुनवाई में कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी द्वारा जिले के विभिन्न अंचलों से आए 139 आवेदकों की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुनते हुए संबंधित अधिकारियों से संपर्क कर शिकायत की वस्तुस्थिति की जानकारी प्राप्त की गई तथा उसके निराकरण के लिए निर्देश दिए गए। अनिराकृत आवेदनों के लिये समय-सीमा […]

You May Like