इंदौर:भोपाल में 31 मई को दो लाख महिलाओं का भव्य सम्मेलन आयोजित किया जाएगा, जो महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम होगा। महिलाओं को औद्योगिक क्षेत्रों में रोजगार के अवसर मिलें, इसके लिए आवास निर्माण की योजना भी बनाई गई है। राज्य में बुनियादी ढांचे के विकास को गति देते हुए प्रधानमंत्री द्वारा इंदौर और भोपाल मेट्रो का लोकार्पण किया जाएगा। साथ ही, दतिया और सतना एयरपोर्ट का उद्घाटन भी किया जाएगा, जिससे क्षेत्रीय संपर्क को बढ़ावा मिलेगा।
संस्कृति के क्षेत्र में भी खास पहल की गई है। प्रदेश के हर शहर में रानी अहिल्याबाई होल्कर पर आधारित नाटक का मंचन होगा। इंदौर में एकल नाटक और कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा, जो अहिल्याबाई के जीवन पर केंद्रित होगा। जनसेवा की भावना को बढ़ावा देने के लिए “राहगीर योजना” के तहत सड़क दुर्घटना में घायलों को अस्पताल पहुंचाने वाले मददगारों को ₹25,000 की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। उधर,किसानों के हित में सरकार द्वारा न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर ₹2,600 प्रति क्विंटल की दर से गेहूं की खरीदी की गई, जिसमें ₹2,425 MSP और अतिरिक्त बोनस शामिल है।
इस बार 30 लाख टन गेहूं खरीदा गया, जो पिछले वर्ष की तुलना में 62% अधिक है। यह खरीदी 9 लाख किसानों से की गई है। इधर, राज्य में आज मैट्रो पालिटियन विकास प्राधिकार के गठन का निर्णय भी हुआ जिसके मुख्यमंत्री चेयरमैन होगे। इसके लिए समुकित विकास का मेटोपोलिटियन कॉन्सिल बनेगी। लोकल विधायक, सांसद, जनप्रतिनिधि उसमें शामिल होंगे। स्वच्छ भारत मिशन 2.0 प्रावधान नही है। मुख्यमंत्री स्वच्छता मिशन से सहयोग होगा। 277 करोड़ का प्रावधान किया है। राशि कम होने का स्वीकार किया मंत्री ने। अहिल्या स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम के तहत 1 हजार साल की छूट होगी। 100 करोड़ का प्रावधान किया है। रोजगार कर लिए घोषित की है।