NTPC नहर में युवक की लाश मिलने से हड़कंप, पुलिस जांच में जुटी

सिंगरौली: आज सुबह एनटीपीसी नहर में युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान विवेक कुमार उपाध्याय (उम्र 29 वर्ष), निवासी बरवा टोला, के रूप में हुई है। घटना की जानकारी मिलते ही विंध्यनगर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी गई है।

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, युवक कल रात से लापता था और परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज चुकी है और मामले के सभी पहलुओं की गंभीरता से जांच कर रही है। आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है।

Next Post

बुधनी के जंगल में पेड़ से लटका मिला 20 दिन पुराना शव

Tue May 20 , 2025
बुधनी:बुधनी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बांसापुर के सूलीघाटी के जंगलों में अज्ञात लाश पेड़ पर लटकी हूई मिली जिसकी सूचना पुलिस को दी गई बुधनी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फंदे से नीचे उतारा प्रथमदृष्टया युवक का शव बुरी तरह से क्षत विक्षत अवस्था में मिला है पुलिस […]

You May Like