सिंगरौली: आज सुबह एनटीपीसी नहर में युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान विवेक कुमार उपाध्याय (उम्र 29 वर्ष), निवासी बरवा टोला, के रूप में हुई है। घटना की जानकारी मिलते ही विंध्यनगर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी गई है।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, युवक कल रात से लापता था और परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज चुकी है और मामले के सभी पहलुओं की गंभीरता से जांच कर रही है। आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है।
