जबलपुर: गर्मी के प्रकोप के चलते जिला अस्पताल में बुखार, लू, उल्टी- दस्त के अलावा डीहाइड्रेशन के लक्षण वाले मरीज भी सामने आ रहे हैं। जिसके चलते जिला अस्पताल में मरीजों की संख्या की काफी बढ़ रही है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संजय मिश्रा से मिली जानकारी के अनुसार गर्मी के दिनों में खान पान और लू के चलते उल्टी- दस्त के मरीज तो आते ही हैं। जिसमें रोजाना 4- 5 लू के मरीज तो ओपीडी में बुखार, उल्टी दस्त से लगभग 650 मरीज पहुंच रहे हैं। जिनको प्राथमिक इलाज किया जा रहा है, और दवाइयां दी जा रही हैं। जो कि कुछ दिनों में ठीक हो रहे हैं।
डीहाइड्रेसन के लक्षण
डीहाइड्रेसन में शरीर को पर्याप्त मात्रा में पानी नहीं मिलता, जिससे शरीर के सामान्य कार्य प्रभावित होते हैं। यह आमतौर पर अत्यधिक पसीना, दस्त, उल्टी या पानी की कमी के कारण होता है। इसके लक्षणों में प्यास, सूखी त्वचा, थकावट, और मूत्र की कमी शामिल हो सकते हैं। गंभीर मामलों में, यह जीवन के लिए खतरा भी पैदा कर सकता है। डीहाइड्रेसन को ठीक करने के लिए शरीर को पर्याप्त मात्रा में तरल पदार्थ और इलेक्ट्रोलाइट्स की आवश्यकता होती है।
इनका कहना है
डीहाइड्रेसन के चलते जिला अस्पताल की ओपीडी में मरीजों की संख्या बढ़ रही है, जिसमें मरीज भर्ती भी हो रहे हैं और कुछ दवाइयों से ठीक हो रहे हैं। लोग इस मौसम में सावधानी बरतें।
डॉ संजय मिश्रा,सीएमएचओ
