इटारसी। नगर का बहुचर्चित क्रिकेट टूर्नामेंट आईपीएल इस वर्ष 25 मई से 1 जून तक चलेगा। प्रतियोगिता की तैयारियां अंतिम दौर में हैं। फ्रेंचाइजी तय हो चुकी हैं और टीमों के ग्रुप भी बनाये जा चुके हैं। प्रतियोगिता के सूत्रधार जितेन्द्र ओझा ने बताया कि चार ग्रुप में सोलह टीमों को शामिल किया है। इनके लिए पिछले दिनों श्री हनुमानधाम मंदिर में पर्चियां डाली गईं और मंदिर समिति के समक्ष ग्रुप तय किये गये हैं। सभी टीमें बेहतरीन खिलाडिय़ों से सजी हैं और प्रतियोगिता में कोई किसी से कम नहीं पडऩे वाला है।
ऑक्शन से खिलाड़ी लिए
इटारसी प्रीमियर लीग के लिए टीम बनाते समय ऑक्शन किया है। प्रत्येक टीम के कप्तान ने टीम फ्रेन्चाइजी के साथ खिलाडिय़ों पर बोली लगायी है और बेहतर खिलाडिय़ों का चयन किया है।
ये हैं टीमों के ग्रुप
ग्रुप – ए
गोयल एंड गोयल
जीनियस सुपर किंग्स
रिलायबल ग्रुप
श्री श्याम फ्यूल्स
ग्रुप – बी
पशुपतिनाथ बुल्स
कृति किंग्स
वर्धमान वॉरियर्स
साई कृष्णा राइडर्स
ग्रुप – सी
साई कृष्णा राइडर्स
के एन ग्रुप्स
सुमित बैस पेंथर्स
सिटी सेंटर
ग्रुप – डी
शुभमंगल नेशनल प्लायवुड चैम्पियंस
अग्रवाल केटर्स सुपर जाइंट्स
सांवरिया लॉयन्स
रॉयल चांडक