प्रतियोगिता के लिए सोलह टीमों के चार ग्रुप निर्धारित किये गये

इटारसी। नगर का बहुचर्चित क्रिकेट टूर्नामेंट आईपीएल इस वर्ष 25 मई से 1 जून तक चलेगा। प्रतियोगिता की तैयारियां अंतिम दौर में हैं। फ्रेंचाइजी तय हो चुकी हैं और टीमों के ग्रुप भी बनाये जा चुके हैं। प्रतियोगिता के सूत्रधार जितेन्द्र ओझा ने बताया कि चार ग्रुप में सोलह टीमों को शामिल किया है। इनके लिए पिछले दिनों श्री हनुमानधाम मंदिर में पर्चियां डाली गईं और मंदिर समिति के समक्ष ग्रुप तय किये गये हैं। सभी टीमें बेहतरीन खिलाडिय़ों से सजी हैं और प्रतियोगिता में कोई किसी से कम नहीं पडऩे वाला है।

ऑक्शन से खिलाड़ी लिए

इटारसी प्रीमियर लीग के लिए टीम बनाते समय ऑक्शन किया है। प्रत्येक टीम के कप्तान ने टीम फ्रेन्चाइजी के साथ खिलाडिय़ों पर बोली लगायी है और बेहतर खिलाडिय़ों का चयन किया है।

 

ये हैं टीमों के ग्रुप

ग्रुप – ए

 

गोयल एंड गोयल

जीनियस सुपर किंग्स

रिलायबल ग्रुप

श्री श्याम फ्यूल्स

ग्रुप – बी

पशुपतिनाथ बुल्स

कृति किंग्स

वर्धमान वॉरियर्स

साई कृष्णा राइडर्स

ग्रुप – सी

साई कृष्णा राइडर्स

के एन ग्रुप्स

सुमित बैस पेंथर्स

सिटी सेंटर

ग्रुप – डी

शुभमंगल नेशनल प्लायवुड चैम्पियंस

अग्रवाल केटर्स सुपर जाइंट्स

सांवरिया लॉयन्स

रॉयल चांडक

Next Post

गेहूं उपार्जन में अनियमितताओं पर शाखा प्रबंधक निलंबित होंगे 

Mon May 19 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email सीहोर। कलेक्टर बालागुरू के ने गेहूं उपार्जन कार्य में अनियमितताएं करने वाले श्यामपुर एमपीडब्ल्यूएलसी शाखा प्रबंधक प्रेमनारायण केसरिया को निलंबित करने एवं उनके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए एमपीडब्ल्यूएलसी के प्रबंध संचालक को पत्र लिखा है. उल्लेखनीय […]

You May Like