ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर प्रधान आरक्षक का देशभक्ति संदेश

दमोह: देशभर में ऑपरेशन सिंदूर की सफलता और भारतीय सेना के अदम्य साहस की गौरवगाथा को नमन करते हुए विभिन्न स्थानों पर भव्य तिरंगा यात्राएं आयोजित की जा रही हैं. इसी श्रृंखला में दमोह जिले की बांदकपुर चौकी में पदस्थ प्रधान आरक्षक भगवानदास दाहिया ने राष्ट्रभक्ति का अनूठा उदाहरण प्रस्तुत किया.
उन्होंने जागेश्वरनाथ मंदिर परिसर की प्राचीन बावड़ी में तिरंगा झंडा लेकर जलयोग किया.

यह आयोजन देश के वीर सैनिकों की बहादुरी, शौर्य और राष्ट्रभक्ति को समर्पित था, उन्होंने बताया कि, “हमारे देश के वीर सैनिकों ने अपने अदम्य साहस और पराक्रम से भारत का नाम पूरी दुनिया में रोशन किया है. उनकी इस वीरता और समर्पण को नमन करते हुए मैंने आज तिरंगा लहराते हुए जलयोग किया है

Next Post

यूएई के खिलाफ टी20 सीरीज पर कब्जा करना बांग्लादेश का लक्ष्य

Mon May 19 , 2025
शारजाह, 19 मई (वार्ता) बांग्लादेश के कप्तान लिटन दास ने अपनी टीम से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद करते हुये कहा कि वह सोमवार को यूएई के खिलाफ सीरीज के दूसरे टी20 मैच में सीरीज पर कब्जा करना चाहते हैं। शनिवार को सीरीज के पहले मैच में यूएई पर 27 रन […]

You May Like