मुंबई, (वार्ता) बॉलीवुड अभिनेत्री राशा थडानी ने अपनी मां रवीना टंडन के सुपरहिट गाना ‘टिप टिप बरसा पानी’ पर धमाकेदार डांस किया है।
राशा थडानी हमेशा से ही सोशल मीडिया पर सनसनी बनी हुई हैं। राशा ने इस वर्ष प्रदर्शित ‘आजाद’ के साथ बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की है। राशा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में बना हुआ है। इस वीडियो में राशा अपनी मां रवीना के टिप-टिप बरसा पानी गाने में जबरदस्त डांस करती दिख रही हैं।
राशा थडानी ने जी सिने अवॉर्ड्स 2025 में अपना जलवा बिखेरा है।राशा ने फिल्म मोहरा के गाने ‘टिप-टिप बरसा पानी’ पर परफॉर्म किया। अवॉर्ड फंक्शन में राशा थडानी ने डांस फ़्लोर पर धमाल मचा दिया। उन्होंने अपने बेहतरीन मूव्स दिखाये। राशा ने पीले रंग की साड़ी पहनकर डांस किया, उनको देखकर हर किसी को रवीना की याद आ गई। इसके अलावा राशा ने माधुरी दीक्षित के पॉपुलर गाना ‘एक दो तीन’ में भी जबरदस्त डांस किया। इन वीडियो को फैंस न सिर्फ पसंद कर रहे हैं, बल्कि इस पर कमेंट कर राशा की जमकर तारीफ भी करते नजर आ रहे हैं।