इंदौर:अतिक्रमण तथा बिना लायसेंस व्यापार करने वालों के विरूद्ध विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट मुकेश गुप्ता के निर्देशन में टॉवर चौराहा अग्रसेन चौराहा, सिंधी कॉलोनी रोड एवं आस-पास के क्षेत्र में रिमूवल एवं मार्केट टीम के साथ मौके पर ही कार्रवाई की गई.
टीम द्वारा , टावर चौराहा अग्रसेन चौराहा, सिंधी कॉलोनी रोड एवं आस-पास एवं संबंधित संपर्क मार्ग के दोनों और स्थित दुकानों पर कार्रवाई की गई. कार्रवाई के दौरान क्षेत्र में अवैध रूप से फुटपाथ एवं सड़क किनारे बनाए गए शेड, अतिक्रमण, साथ ही बिना निगम लाइसेंस के व्यवसाय करने वाले दुकानदारों तथा कचरा वे गंदगी फैलाने वाले दुकानदारों का मौके पर ही 80 से अधिक स्पॉट फाइन कर 3 लाख 37 हजार की राशि वसूल की गई.
