मुम्बई (वार्ता) अभिमन्यु ईश्वरन की अगुवाई में इंडिया ए टीम इंग्लैंड दौरे पर जायेंगी। इस टीम करूण नायर को भी शामिल किया गया है। शुभमन गिल और बी साई सुदर्शन दौरे पर दूसरे मैच से पहले टीम के साथ जुड़ेंगे।
चयनकर्ताओं ने आज इंग्लैंड दौरे के लिए 16 सदस्यीय इंडिया ए टीम की घोषणा की।इस दौरे पर इंडिया ए टीम दौरे पर इंग्लैंड लायंस के खिलाफ दो प्रथम श्रेणी मैच और भारतीय सीनियर टीम के साथ एक इंट्रा स्क्वाड मैच भी खेलना है। इंडिया ए के टीम में सीनियर पुरुष टेस्ट टीम का नियमित तौर पर हिस्सा खिलाड़ियों में यशस्वी जायसवाल और सरफराज खान भी मौजूद हैं।
इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया टेस्ट दौरे पर गए हर्षित राणा और नीतीश कुमार रेड्डी को भी इंडिया ए के दल में जगह दी गई है। जबकि ऋतुराज गायकवाड़ और शार्दुल ठाकुर भी इंग्लैंड जाने वाले इंडिया ए दल का हिस्सा होंगे। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज खलील अहमद और अंशुल काम्बोज भी इस टीम में शामिल हैं। विकेटकीपर के रूप में ईशान किशन और ध्रुव जुरेल भी इस 18 सदस्यीय दल का हिस्सा हैं। उन्हें इंडिया ए का उपकप्तान बनाया गया है।
इंग्लैंड दौरे के लिए इंडिया ए टीम इस प्रकार है :- अभिमन्यू ईश्वरन (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, करुण नायर, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर और उपकप्तान), नीतीश कुमार रेड्डी, शार्दुल ठाकुर, ईशान किशन (विकेटकीपर), मानव सुथार, तनुष कोटियान, मुकेश कुमार, आकाश दीप, हर्षित राणा, अंशुल काम्बोज, खलील अहमद, ऋतुराज गायकवाड़, सरफराज खान, तुषार देशपांडे और हर्ष दुबे।