इंग्लैंड दौरे के लिए इंडिया ए टीम की कमान अभिमन्यु ईश्वरन को

मुम्बई (वार्ता) अभिमन्यु ईश्वरन की अगुवाई में इंडिया ए टीम इंग्लैंड दौरे पर जायेंगी। इस टीम करूण नायर को भी शामिल किया गया है। शुभमन गिल और बी साई सुदर्शन दौरे पर दूसरे मैच से पहले टीम के साथ जुड़ेंगे।

चयनकर्ताओं ने आज इंग्लैंड दौरे के लिए 16 सदस्यीय इंडिया ए टीम की घोषणा की।इस दौरे पर इंडिया ए टीम दौरे पर इंग्लैंड लायंस के खिलाफ दो प्रथम श्रेणी मैच और भारतीय सीनियर टीम के साथ एक इंट्रा स्क्वाड मैच भी खेलना है। इंडिया ए के टीम में सीनियर पुरुष टेस्ट टीम का नियमित तौर पर हिस्सा खिलाड़ियों में यशस्वी जायसवाल और सरफराज खान भी मौजूद हैं।

इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया टेस्ट दौरे पर गए हर्षित राणा और नीतीश कुमार रेड्डी को भी इंडिया ए के दल में जगह दी गई है। जबकि ऋतुराज गायकवाड़ और शार्दुल ठाकुर भी इंग्लैंड जाने वाले इंडिया ए दल का हिस्सा होंगे। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज खलील अहमद और अंशुल काम्बोज भी इस टीम में शामिल हैं। विकेटकीपर के रूप में ईशान किशन और ध्रुव जुरेल भी इस 18 सदस्यीय दल का हिस्सा हैं। उन्हें इंडिया ए का उपकप्तान बनाया गया है।

इंग्लैंड दौरे के लिए इंडिया ए टीम इस प्रकार है :- अभिमन्यू ईश्वरन (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, करुण नायर, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर और उपकप्तान), नीतीश कुमार रेड्डी, शार्दुल ठाकुर, ईशान किशन (विकेटकीपर), मानव सुथार, तनुष कोटियान, मुकेश कुमार, आकाश दीप, हर्षित राणा, अंशुल काम्बोज, खलील अहमद, ऋतुराज गायकवाड़, सरफराज खान, तुषार देशपांडे और हर्ष दुबे।

 

Next Post

गिल या पंत में से किसी एक को टेस्ट टीम जिम्मेदारी दी जानी चाहिए:शास्त्री

Sat May 17 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मुंबई, (वार्ता) भारतीय टीम के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री ने रोहित शर्मा के संन्यास के बाद शुभमन गिल और ऋषभ पंत का समर्थन करते हुए कहा कि इनमें से किसी एक को टेस्ट टीम के कप्तान […]

You May Like