जियोहॉटस्टार पर जल्द हीं स्ट्रीम होगा ‘स्पेशल ऑप्स सीजन 2’

मुंबई, (वार्ता) फ्राइडे स्टोरीटेलर्स निर्मित सीरीज ‘स्पेशल ऑप्स 2 जल्द ही सिर्फ जियोहॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी।

जियोहॉटस्टार ने ‘स्पेशल ऑप्स’ सीजन 2 की घोषण की है।इसका नया सीजन और भी रोमांचक होगा, जिसमें भारतीय इंटेलिजेंस की दुनिया को और गहराई से दिखाया जाएगा। ‘स्पेशल ऑप्स 2’ भारत में स्पाई थ्रिलर की सीमाओं को नए स्तर तक ले जाने वाला है।

शो के क्रिएटेर नीरज पांडे ने कहा,“स्पेशल ऑप्स के साथ हमने ऐसा कुछ बनाने का सपना देखा था जो लंबे समय तक दर्शकों को याद रहे ।एक्शन, स्केल और कहानी के मामले में। पिछली किस्तों को मिली प्रतिक्रिया ने हमें प्रोत्‍साहित किया और रचनात्मक रूप से नई उंचाइयों तक पहुंचने की प्रेरणा दी। इस सीजन का पैमाना, तेजी और जज्‍बाती उतार-चढ़ाव जबर्दस्‍त हैं और इसलिये दर्शकों को ज्‍यादा रोमांचक अनुभव मिलेगा। यह सफर शानदार रहा है, और इसका श्रेय हमारी फ्राइडे स्टोरीटेलर्स टीम और जियोहॉटस्टार की मजबूत साझेदारी को जाता है। अब हम चाहते हैं कि दर्शक भी इस नए अध्याय में हमारे साथ चलें।

के के मेनन ने कहा, हिम्मत सिंह एक ऐसा किरदार है जिससे दर्शकों का गहरा जुड़ाव बन गया है। इस रोल में दोबारा आना मेरे लिए सौभाग्य और चुनौती दोनों है। सीजन 2 में दर्शकों को हिम्मत के नए रूप देखने को मिलेंगे ।उसकी कमजोरियाँ, उसका हौसला और उसके फैसलों की कीमत। स्क्रिप्ट बेहद दमदार है और मैं चाहता हूँ कि लोग इसे जल्द से जल्द देखें।

Next Post

दादा साहेब फाल्के की बायोपिक बनाएंगे आमिर खान और राजकुमार हिरानी

Fri May 16 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मुंबई, (वार्ता) बॉलीवुड स्टार आमिर खान और फिल्मकार राजकुमार हिरानी, दादा साहब फाल्के की बायोपिक बनाने जा रहे हैं। दादा साहेब फाल्के को भारतीय सिनेमा का ‘जनक’ कहा जाता है, और उनके सम्मान में भारत सरकार की […]

You May Like