दादा साहेब फाल्के की बायोपिक बनाएंगे आमिर खान और राजकुमार हिरानी

मुंबई, (वार्ता) बॉलीवुड स्टार आमिर खान और फिल्मकार राजकुमार हिरानी, दादा साहब फाल्के की बायोपिक बनाने जा रहे हैं।

दादा साहेब फाल्के को भारतीय सिनेमा का ‘जनक’ कहा जाता है, और उनके सम्मान में भारत सरकार की ओर से सबसे बड़ा सम्मान दादा साहेब फाल्के पुरस्कार दिया जाता है। दादा साहब फाल्के ने शून्य से शुरूआत कर हर मुश्किल का सामना करते हुए दुनिया की सबसे बड़ी स्वदेशी फिल्म इंडस्ट्री की नींव रखी।

दादा साहब फाल्के की बायोपिक फिल्म की शूटिंग अक्टूबर 2025 से शुरू होने वाली है। आमिर खान, सितारे ज़मीन पर की रिलीज़ के तुरंत बाद अपने किरदार की तैयारी शुरू करेंगे। राजकुमार हिरानी, अभिजात जोशी और दो अन्य लेखक हिंदुकुश भारद्वाज और अविष्कार भारद्वाज पिछले चार साल से इस स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं।

दादासाहेब फाल्के के पोते चंद्रशेखर श्रीकृष्ण पुसालकर ने इस प्रोजेक्ट का पूरा समर्थन किया है और दादासाहेब फाल्के के जीवन से जुड़ी कई खास बातें और घटनाएं साझा की हैं।इसके अलावा, यह फिल्म राजकुमार हिरानी और आमिर खान की जोड़ी का नया प्रोजेक्ट है, जिन्होंने ‘3 इडियट्स’ और ‘पीके’ जैसी कल्ट क्लासिक्स और सबसे बड़ी हिट फिल्में दी हैं। ऐसे में यह प्रोजेक्ट भारतीय एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में एक नया बेंचमार्क सेट करने की तैयारी में है।

Next Post

मेड इन इंडिया में दादासाहेब फाल्के की भूमिका निभायेंगे जूनियर एनटीआर

Fri May 16 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मुंबई, (वार्ता) मैन ऑफ मासेस जूनियर एनटीआर आगामी फिल्म ‘मेड इन इंडिया’ में भारतीय सिनेमा के जनक दादासाहेब फाल्के की भूमिका निभाने जा रहे हैं। यह फिल्म एक पैन-इंडिया रिलीज़ के तौर पर तैयार की जा रही […]

You May Like