सिंगरौली: भारी भरकम मुआवजा हासिल करने के लिए सरई तहसील के बंधा कोल माइंस का नाम जरूर सुनने में आया होगा। यहां के लिए कोई बहुत बड़ी बात नही थी। लेकिन जब विदेश में रहने वाले लोग बंधा कोल माइंस में भूमि क्रय करें तो सुनने में अटपटा लगता है और यकीन भी नही होता है। लेकिन यह सौ आना सच है कि टोरन्टो में रहने वाले एक शक्स ने 14 ढिसमिल खरीदा है। हालांकि यह व्यक्ति मूल रूप से आंध्रप्रदेश का रहवासी है।
गौरतलब हो कि जिले के सरई तहसील अंतर्गत बंधा में एमआईएल माइंस एण्ड मिनिरल रिर्सोसेस लिमिटेड बंधा कोल ब्लॉक को भूमि आवंटित है। जहां मुआवजा पाने के लिए छोटे-बड़े मकान नही, बल्कि हवेलियां तन गई। किन्तु कलेक्टर चन्द्रशेखर शुक्ला ने उस वक्त उनकी मंशा पर पानी फेर दिया जब करीब 33 सौ से अधिक मकानों को एवॉर्ड से बाहर कर अवैध मान लिया।
इसी बीच बंधा कोल ब्लॉक के अधीन उक्त कंपनी के द्वारा निजी भूमि स्वामियों को (अ) भूमि पत्रक की नोटिस जारी की जा रही है। जिसमें विधिवत पंचनामा तैयार किया गया है। पंचनामा में पटवारी, वन क्षेत्र पाल/ वन रक्षक, परियोजना के प्रतिनिधि एवं नायब तहसीलदार के हस्ताक्षर हैं। बंधा कोल ब्लॉक के अधीन नोटिस एक लोगों को नही, सैकड़ों लोगों को भेजी जा रही है। इसी दौरान एक नोटिस हाथ लगी, जिसमें संबंधित व्यक्ति आंध्रप्रदेश का रहने वाला है, लेकिन वह वर्तमान में टोरण्टो में रहता है। उसके नाम से भी नोटिस जारी की गई है।
