विवादास्पद बयान पर फिर उलझे मंत्री विजय शाह

 

इंदौर । अपने गलत बयानों को लेकर अक्सर चर्चा में रहने वाले कैबिनेट मंत्री कुंवर विजय शाह एक बार फिर गलत कारणों से चर्चा में हैं। महू विधानसभा क्षेत्र में एक कार्यक्रम में जनता को संबोधित करते हुए मंत्री विजय शाह ने कहा है कि

उन्होंने कपड़े उतार उतारकर हमारे हिन्दुओं को मारा और मोदी जी ने उनकी बहन को उनकी ऐसी की तैसी करने हमारे जहाज से वहां भेज दिया। अब मोदी जी कपड़े तो उतार नहीं सकते थे इसलिए उनके समाज की बेटी को भेजा, उन्होंने आगे कहा कि, तुमने हमारे समाज की बहन को विधवा किया है तो तुम्हारे समाज की बहन आकर तुम्हें नंगा करके छोड़ेगी।

 

उन्होंने साबित कर दिया कि, तुम्हारी जाति की समाज की बहनों को पाकिस्तान भेजकर बदला लिया जा सकता है।

Next Post

दमोह: जहर खाने वाली तीसरी बच्ची की भी मौत

Tue May 13 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email दमोह।गैसाबाद की मुहरई गांव की घटना के मामले में तीसरी बच्ची 7 वर्षीय खुशी को इलाज के लिए दमोह जिला अस्पताल लाया गया, जहां ड्यूटी रत डॉक्टर ने मृत घोषित किया.तीनों बच्चियों सहित चार की मौत।हटा एसडीओपी […]

You May Like