शहडोल। कोतवाली से सटे ग्राम कल्याणपुर में सोमवार की शाम नाबालिग छात्रा के साथ पांच युवकों द्वारा गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया गया था पीडि़ता की शिकायत के बाद कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज किया और इस मामले को स्वयं एडीजीपी शहडोल जोन डीसी सागर ने पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक के साथ मिलकर मौका मुआयना किया। पांचो आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए अलग – अलग टीमें बनाई और आरोपियों की धर-पकड़ शुरू कर दी गई, इधर पीडि़ता को अस्पताल में इलाज हेतु भर्ती कराया गया जहां उसका स्वास्थ्य ठीक बताया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में 24 घंटे के अंदर गैंगरेप के पांचो आरोपी ऐश्वर्य निधि गुप्ता उर्फ लल्लू गुप्ता, साहिल कुरैशी, कैलाश उर्फ मन्नू पनिका, मो.समीम, मो.अफजल अंसारी सभी कल्याणपुर के निवासी हैं।
बुलडोजर चलाने सुबह किया चिन्हित शाम को किया जमींदोज
सामूहिक बलात्कार की घटना की शिकायत मिलते ही पुलिस प्रशासन मुस्तैदी के साथ दुष्कर्मियों की पतासाजी एवं सबूत एकत्रित करने में लग गया था। शिकायत के बाद 24 घंटे के अंदर पांचों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया साथ ही कलेक्टर तरुण भटनागर और पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक के निर्देशन में आरोपियों के अवैध निर्माण एवं अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाने की कार्यवाही भी प्रस्तावित की गई और बुधवार की सुबह से ही आरोपियों के मकानों को चिन्हित किया गया और शाम होते ही दल बल के साथ पहुँचे अमले ने आरोपियों के अवैध निर्माण और अतिक्रमण को धूलधूसरित कर दिया।