अष्टभुजा हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेंटर सील

 

सीधी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बबिता खरे ने आज अमिलिया में संचालित अष्टभुजा हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेंटर का औचक निरीक्षण करने के पश्चात भारी नियमितताएं मिलने पर मौके पर ही हॉस्पिटल को सील करा दिया। जिला मुख्यालय से करीब 60 किलोमीटर दूर प्रायवेट हॉस्पिटल के सील करने की कार्यवाही के बाद मनमानी तौर पर अस्पताल एवं क्लीनिक संचालित करने वालों में हडक़ंप मच गया है। दरअसल शिकायत मिलने के बाद सीएमएचओ डॉ. बबिता खरे ने आज औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान यह सामने आया कि अस्पताल का रजिस्ट्रेशन 31 मार्च 2025 के बाद समाप्त हो जाने के बाद भी चोरी-छिपे चलता था। उत्तर प्रदेश से डॉक्टरों को विजिट पर बुलाया जाता था। उस दौरान मरीजों को देखने की पूरी कार्यवाही हॉस्पिटल में होती थी। हॉस्पिटल का रजिस्ट्रेशन समाप्त हो जाने के बाद भी इसका रिनुअल कराने की जरूरत नहीं समझी जा रही थी। अस्पताल में अन्य कई अनियमितताएं भी पाई गई, जिसके बाद उसे मौके पर ही पंचनामा तैयार कर सील कर दिया गया। पंचनामा कार्यवाही में कहा गया है कि आज दिनांक 7 मई को सुबह 11:30 बजे अष्टभुजा हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेंटर अमिलिया का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान हॉस्पिटल के मुख्य द्वार पर अस्पताल बंद है की सूचना चस्पा थी। अस्पताल बिना पंजीयन नवीनीकरण कराए संचालित न की जाए इसकी सूचना अस्पताल संचालक को ई-मेल द्वारा दी गई है। अस्पताल के सील करने के दौरान कई लोग उपस्थित रहे। कार्यवाही से बचने के लिए अस्पताल के मुख्य द्वार में अस्पताल बंद है का सूचना पत्र चस्पा कर दिया गया। इसके बाद बाहरी डॉक्टरों का विजिट होने के बाद अस्पताल को खोलकर मरीजों को देखने एवं परीक्षण कराने की सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती थी। इस तरह की शिकायत बनी हुई थी। जिसकी जानकारी स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को भी बीच-बीच में दी जा रही थी। उक्त शिकायत को गंभीरता से लेते हुए आज सीएमएचओ डॉ. बबिता खरे ने औचक निरीक्षण करने के साथ ही मौके पर ही उक्त प्रायवेट हॉस्पिटल को सील कराने की कार्यवाही भी सुनिश्चित करा दी।

इनका कहना है-

उत्तर प्रदेश के डॉक्टर को बुलाकर अमिलिया में संचालित अष्टभुजा प्राइवेट हॉस्पिटल में इलाज किया जा रहा था।उनके रजिस्ट्रेशन की समयावधि भी खत्म हो गई थी।जल्द ही झोलाछाप डॉक्टरों पर भी कार्यवाही की जाएगी।

डॉ. बबीता खरे, सीएमएचओ

जिला स्वास्थ्य विभाग सीधी

Next Post

भारतीय सेना की कार्रवाई ऑपरेशन सिंदूर पर गर्व- कांग्रेस

Wed May 7 , 2025
भोपाल: ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद पूरे देश में जश्न का माहौल है और मध्य प्रदेश भी इससे अछूता नहीं है। प्रदेशभर में लोग खुशियाँ मना रहे हैं और मिठाइयाँ बाँट रहे हैं। इस महत्वपूर्ण सैन्य कार्रवाई पर पीसीसी चीफ जीतू पटवारी और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने प्रतिक्रियाएँ […]

You May Like