सीबीआई निदेशक का कार्यकाल एक वर्ष बढाया गया

सीबीआई निदेशक का कार्यकाल एक वर्ष बढाया गया

नयी दिल्ली 07 मई (वार्ता) सरकार ने केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के निदेशक प्रवीण सूद का कार्यकाल आगामी 24 मई से एक वर्ष के लिए और बढा दिया है।

केन्द्रीय कार्मिक , जन शिकायत और प्रशिक्षण मंत्रालय ने बुधवार को बताया कि केन्द्रीय मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने सीबीआई के निदेशक प्रवीण सूद का कार्यकाल 24 मई से एक वर्ष के लिए बढाने को मंजूरी दे दी है।

श्री सूद भारतीय पुलिस सेवा के 1986 बैच के अधिकारी हैं।

उल्लेखनीय है कि श्री सूद का कार्यकाल 24 मई को समाप्त होने वाला था और उनकी जगह नये निदेशक का चयन करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में कुछ दिन पहले ही बैठक हुई थी। इस बैठक में चयन समिति के सदस्यों में शामिल लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और उच्चतम न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश न्यायमूर्ति संजीव खन्ना ने भी हिस्सा लिया था।

समझा जाता है कि इस बैठक में नये निदेशक के नाम पर सहमति नहीं बन सकी इसीलिए श्री सूद का कार्यकाल बढाया गया है।

Next Post

भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से अवगत कराया विदेशों को

Wed May 7 , 2025
नयी दिल्ली, 07 मई (वार्ता) राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) और पाकिस्तान के अन्य हिस्सों में आतंकवादी अड्डों पर किये गये ‘सिंदूर अभियान’ से अमेरिका, ब्रिटेन, रूस, सऊदी अरब और जापान सहित समेत कई देशों के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहाकारों को अवगत कराया है। […]

You May Like