इंदौर: क्रिकेट प्रेमियों के जुनून का फायदा उठाकर हाईवोल्टेज आईपीएल मैचों पर ऑनलाइन सट्टा चलाने वाले एक आरोपी को क्राइम ब्रांच इंदौर ने दबिश देकर गिरफ्तार किया है. आरोपी नरीमन सिटी कॉलोनी के ई-सेक्टर स्थित मकान से वेबसाइट के माध्यम से सट्टा संचालित कर रहा था. मौके से पुलिस ने बड़ी मात्रा में सट्टे का इलेक्ट्रॉनिक सामान और रिकॉर्डिंग सामग्री जब्त की है, क्राइम ब्रांच आरोपी से पूछताछ कर रही है.
क्राईम ब्रांच को शाम के करीब मुखबिर से सूचना मिली थी कि नरीमन सिटी कॉलोनी के सेक्टर ई स्थित एक घर में आईपीएल मैच पर सट्टा चल रहा है. सूचना को गंभीरता से लेते हुए टीम ने तुरंत मौके पर दबिश दी और एक युवक को रंगे हाथों सट्टा संचालित करते हुए पकड़ा. क्राईम ब्रांच की टीम ने यहां से 27 वर्षीय अभय शर्मा निवासी लोकनायक नगर को गिरफ्तार किया है.
शुरुआती पूछताछ में आरोपी ने पिछले दो वर्षों से ऑनलाइन सट्टा संचालन करना स्वीकार किया है. वह अपने रिश्तेदार के घर से वेबसाइट और मोबाइल ऐप के ज़रिए सट्टा खिलवाता था. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 8 मोबाइल फोन, एक लैपटॉप, एक एलईडी टीवी, एक पेनड्राइव, एक कैलकुलेटर और सट्टे की लिखा पढ़ी का रजिस्ट्रर जब्त किया है.
अन्य आरोपियों की भूमिका की जांच
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ क्राईम ब्रांच थाने में गैंबलिंग एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की. मामले में एडीशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया का कहना है कि अन्य संभावित आरोपियों की भूमिका की भी जांच की जा रही है और पूछताछ के आधार पर आगे कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
