यातायात चौकी झोखो नाका पर नही लगा है सीसीटीव्ही कैमरा

रेत एवं कोयला चोरी करने वाले वाहनों को रोकने-टोकने में दिक्कत

सिंगरौली:विधानसभा एवं लोकसभा के वक्त यातायात चौकी झोखो में सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीव्ही कैमरे लगाये गये थे। लेकिन चुनाव सम्पन्न होते ही चौकी के नाका पर लगे सीसीटीव्ही कैमरों को हटा दिया गया। ऐसे में रेत एवं कोयला सहित अन्य गतिविधियों में शामिल वाहनों के आने-जाने में काफी आसानी हो रही है और उन्हें रोकने-टोकने वाला कोई नही है।दरअसल जिले के सीमावर्ती झोखो में यातायात पुलिस की चौकी है और वैरियर भी बनाया गया है ताकि वाहनों की जांच पड़ताल की जा सके। लोकसभा एवं विधानसभा के वक्त वैरियर पर सीसीटीव्ही कैमरे भी लगाये गये थे।

लेकिन चुनाव समाप्त होते ही इन कैमरों को हटा दिया गया एवं अवैध कार्यों में रेत, कोयले की चोरी करने वाले वाहनों को आने-जाने के लिए काफी सुविधा होने लगी है। वही इन कथित वाहनों को कोई रोक-टोक नही पा रहा है। लिहाजा सूत्र बताते है कि रेत एवं कोयला की चोरी करने वाले रेत कारोबारियों का बल्ले-बल्ले है। चर्चा है कि यातायात वैरियर पर सीसीटीव्ही कैमरा लग दिया जाये तो अवैध कारोबार पर कुछ शिकं जा कसा जा सकता है। यहां के कई प्रबुद्ध जनो का मानना है कि यदि वैरियर पर लोक सभा एवं विधान सभा के तर्ज पर सीसीटीव्ही कैमरा लगा दिया जाये तो अवैध कारोबारियों की सांसे फूल सकती हंै और साथ ही अवैध कारोबार में शामिल कथित वाहनों का धरपकड़ भी करने में पुलिस के लिए आसानी भी हो सकती है। नागरिक ों ने इस ओर एसपी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए। उक्त वैरियर पर सीसीटीव्ही कैमरा लगाये जाने की मांग की है।

Next Post

लोकार्पण के बाद भी उपस्वास्थ्य केन्द्र का नही खुला ताला

Thu Feb 13 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मामला सरई मुख्यालय घोघरा का नवम्बर महीने में हुआ था शुभारंभ सरई :स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही से तीन महीने पूर्व से उपस्वास्थ्य केन्द्र घोघरा के भवन का ताला नही खुल रहा है। इसके पीछे का कारण […]

You May Like

मनोरंजन