
छिंदवाड़ा। देहात थाना क्षेत्र के कुंडालीखुर्द के रहने वाले युवक की सोमवार कोथ्रेडिंग के दौरान पाइप में गमछा फंसने से मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है। जानकारी अनुसारी हरीशचंद पिता सुखलाल भलावी उम्र 55 साल कुंडालीखुर्द का रहने वाला है। वह सुबह पाइन में थ्रेडिंग करवाने रमेश विश्वकर्मा की लेथ मशीन पर गया था। इस दौरान पाइप की थ्रेडिंग की जा रही थी। तभी उसके गले में लपटा गमछा पाइप में फंस गया। इससे उसके गले में फांसी लग गई। वह मौके पर ही बेहोश हो गया। तत्काल मौके पर मौजूद लोग उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डाक्टरों ने जांच कर उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
