
जबलपुर। अधारताल थाने में दर्ज आपराधिक प्रकरण में 6 माह से फरार चल रहे ईनामी बदमाश को क्राइम ब्रांच ने नरसिंहपुर से धरदबोचा। जिसे शहर लाने के बाद क्राइम ब्रांच ने आगे की कार्यवाही के लिए आरोपित को अधारताल पुलिस के सुपुर्द कर दिया है।
क्राइम ब्रांच टीआई शैलेश मिश्रा ने बताया कि अधारताल थाने में दर्ज अपराध क्रमांक 1362/ 24धारा 109, 3(5) बीएनएस के आरोपी टिंगू पासी पिता अजय पासी 22 वर्ष निवासी ऋषि नगर करौंदा थाना अधारताल का 2 नवम्बर 24 से फरार चल रहा था जिसकी गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय ने पांच रूपए का ईनाम घोषित किया था। क्राइम ब्रांच ने अधारताल पुलिस के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुए ईनामी बदमाश को नरसिंहपुर से गिरफ्तार कर लिया है, जिसे आगे की कार्यवाही के लिए अधारताल पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया।
