
शिवपुरी। जिले की पोहरी थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र से चोरी गयी मोटर सायकल एवं अन्य जगहों से चोरी की 09 बाइक. कुल कीमत 10 लाख रु. की बरामद कर आरोपी बल्ले उर्फ बालकिशन को गिरफ्तार किया ।
पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौङ व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले के निर्देशन तथा एस.डी.ओ.पी. पोहरी सुजीत भदौरिया के मार्गदर्शन में चोरी तथा नकबजनी के अपराधों पर अंकुश लगाने तथा आरोपियों की धरपकड़ हेतु निर्देशित किया गया था। इसी तारतम्य में थाना पोहरी पुलिस को चोरी गई बाइक बरामद करने में सफलता हासिल हुई।
