तीन दर्जन कॉलोनाइजर को कारण बताओ नोटिस

सागर।

कलेक्टर संदीप जी आर ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन दर्जन से अधिक कॉलोनाइजर को अवैध कॉलोनी विकसित/प्लॉट विक्रय करने पर कारण बताओं नोटिस जारी किया है। सभी कॉलोनाइजर को 13 मई तक अपने उत्तर प्रस्तुत करने को कहा गया है। पुलिस कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

नोटिस में तहसील सागर नगर स्थित भूमि पर बिना वैध प्रशासनिक अनुमति के छोटे-छोटे भूखण्ड काटकर विक्रय किया जा रहा है, जो अवैध कॉलोनी विकसित/प्लॉटिंग की श्रेणी में आता है।

उपरोक्त भूमि पर बिना कॉलोनाइजर लायसेंस एवं विकास की अनुमति के भूखण्ड विकसित करना व विक्रय किया जाना पाया गया है, जो कि मध्यप्रदेश पंचायत एवं ग्राम स्वराज अधिनियम 1993 की धारा 61-ख एवं 61-ग का उल्लंघन होकर अधिनियम की धारा 61-घ,61-ङ,61-ङक, 61-च, 61-छ एवं मध्यप्रदेश ग्राम पंचायत (कालोनियों का विकास) नियम 2014 की अध्याय चार के तहत दण्डनीय है।

Next Post

मेला ग्राउंड में वीवीआईपी शादी समारोह में सिलेंडर में लगी आग

Sun May 4 , 2025
ग्वालियर। मेला ग्राउंड में चल रहे वीवीआईपी शादी समारोह में चाट काउंटर के सिलेंडर में लगी अचानक आग से हड़कंप मच गया। पुलिस की सावधानी से हादसा टल गया। लोगों ने समय रहते सावधानी बरत कर अग्निकांड को टाल दिया। Facebook Share on X LinkedIn WhatsApp Email Copy Link

You May Like