इंदौर: एमआईजी क्षेत्र में बरात में नाचने के विवाद के बाद चाकू से जानलेवा हमला करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस ने उनका जुलूस निकाला. खास बात यह रही कि एक के पैर में और दूसरे के हाथ में प्लास्टर चढ़ा था, फिर भी दोनों को थाने से उसी क्षेत्र में घुमाया गया, जहां उन्होंने वारदात को अंजाम दिया था.घटना सोमनाथ की जूनी चाल की है.
जहां गुरुवार रात बरात में नाचने को लेकर हुए विवाद के बाद कृष्णा उर्फ कान्हा निवासी प्रकाशचंद्र सेठी नगर और हनी खंगवाल ने हर्ष जायसवाल पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया था. घायल हर्ष को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया था.पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर महज 24 घंटे में दोनों आरोपियों को दबोच लिया.जानकारी के अनुसार, दोनों आरोपी पुराने अपराधी हैं और उनके खिलाफ पहले से दो से तीन मामले दर्ज हैं. पुलिस ने चाकूबाजी को गंभीरता से लेते हुए आईपीसी की धारा 307 हत्या का प्रयास के तहत मामला प्रकरण दर्ज किया है.