इसी प्रकार जिला प्रबंधक कोऑपरेटिव बैंक ज्ञानेन्द्र पाण्डेय जोगिनिहाई टोल प्लाजा, जिला आपूर्ति नियंत्रक चन्द्रभान सिंह जादौन श्रीयुत कालेज गंगेव, जिला प्रबंधक वेयर हाउस कमलभान सिंह बागरी एवं पीयूष माली जिला प्रबंधक नान सोहागी पहाड़ के ऊपर टोल के बाद तथा सीएमओ त्योंथर अजय पाण्डेय, सीएमओ चाकघाट संजय सिंह तथा जेएसओ विनीत मिश्रा को चाकघाट में भोजन एवं चाय-पानी की व्यवस्था सुनिश्चित कराने की जिम्मेदारी सौंपी गई है. इसी प्रकार बेला बाईपास में प्रथम पाली में सहायक संचालक अंजना सिंह, द्वितीय पाली में जिला शिक्षा अधिकारी सुदामालाल गुप्ता तथा तृतीय पाली में कार्यपालन यंत्री वसीम खान को भोजन एवं चाय-पानी व्यवस्था वितरण के लिए मॉनीटरिंग अधिकारी नियुक्त किया गया है.
जबकि जोगिनिहाई टोल प्लाजा में प्रथम पाली में उप संचालक कृषि यूपी बागरी, द्वितीय पाली में डीपीसी रामलल्लू दीपांकर तथा तृतीय पाली में कार्यपालन यंत्री केके तिवारी को, श्रीयुत कालेज गंगेव में प्रथम पाली में सहायक संचालक उद्यान बीएस सेंगर, द्वितीय पाली में डीपीओ महिला एवं बाल विकास श्रीमती प्रतिभा पाण्डेय एवं तृतीय पाली में जिला आबकारी अधिकारी अनिल जैन को तथा चाकघाट के लिए प्रथम पाली में जिला संयोजक कमलेश्वर सिंह को, द्वितीय पाली में जिला खनिज अधिकारी श्रीमती दीपमाला तिवारी को तृतीय पाली में आरटीओ मनीष त्रिपाठी को व्यवस्थाओं के मॉनीटरिंग का दायित्व सौंपा गया है. कलेक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिए हैं कि सोहागी स्थित ग्राम पंचायत भवन की विपरीत दिशा में एंबुलेंसी 24 घंटे उपलब्ध रखें. उन्होंने प्रत्येक प्वाइंट पर चिकित्सकों एवं सहयोगी कर्मचारियों की आठ-आठ घंटे की ड्यूटी लगाने तथा पर्याप्त संख्या में जीवन रक्षक दवाइयों की किट एवं इंसुलिन आदि की व्यवस्थाएं रखने के निर्देश कलेक्टर द्वारा सीएमएचओ को दिए गए हैं