नेशनल हाइवे पर डिवाइर से टकराई कार, 4 की मौत

गुना:जिले में बुधवार-गुरुवार दरमियानी रात भीषण कार हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई है। हादसा नेशनल हाइवे क्रमांक 46 पर म्याना थाना क्षेत्र के भदौरा इलाके में हुआ है।जानकारी सामने आई है कि शिवपुरी जिले के ग्राम रिजौदा थाना कोलारस निवासी 7 लोग गुना जिले के ग्राम मावन में आयोजित शादी समारोह में शामिल होने पहुंचे थे और रात 2 बजकर 30 मिनट पर वापस लौट रहे थे।

तभी उनकी कार क्रमांक एमपी 06 सीए 0419 अनियंत्रित होकर नेशनल हाइवे पर लगे डिवाईडर से टकरा गई।दुर्घटना में गोविंद रघुवंशी उम्र 28 साल, सोनू रघुवंशी उम्र 35 साल, वीरू कुशवाह उम्र 24 साल और हितेश बैरागी उम्र 24 साल की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं सुदीप रघुवंशी उम्र 27 साल, सुमित रघुवंशी उम्र 24 साल और रवि रघुवंशी उम्र 22 साल घायल हुए हैं। कार को सुमित रघुवंशी चला रहा था।

हादसे में घायलों को देर ही गुना जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां एक व्यक्ति की हालत गंभीर होने पर उसे भोपाल रवाना किया गया है।आपको बता दें कि जिस जगह हादसा हुआ है वह दुर्घटनाओं के लिहाज से काफी संवेदनशील माना जाता है। भदौरा-म्याना क्षेत्र में आए दिन हादस होते हैं लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ रहा है।

Next Post

पुलिस को चकमा देकर भाग गया आरक्षक को गोली मारने वाला अच्छू

Thu May 1 , 2025
सतना:जैतवारा थाना में परिसर में हवलदार को गोली मारने वाला गांव के आस पास ही घूम रहा है। पुलिस की दर्जन भर टीमें भी उसकी तलाश में जुटी हैं, लेकिन उसे पकडऩे में सफल नहीं रहीं। बुधवार की सुबह एक खबर आई और मेहुती में चर्चा रही कि आरोपी आदर्श […]

You May Like