जातिगत जनगणना सबका साथ, सबका विकास और सबके कल्याण के लिए-शिवराज

भोपाल 30 अप्रैल (वार्ता) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता एवं केन्द्रीय कृषि और ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जातिगत जनगणना के फैसले को लेकर कहा कि, ये सबका साथ, सबका विकास और सबके कल्याण के लिए की जाएगी।

श्री चौहान आज भाजपा प्रदेश कार्यालय में मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि मैं जातिगत जनगणना कराने को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को धन्यवाद देता हूं। ये जाति की राजनीति नहीं है, सुशासन की आधारभूत नींव है, समाज के हर वर्ग को न्याय देने का प्रयास है, जो पूरे पारदर्शी तरीके से जमीन पर उतारा जाएगा। उन्होंने कहा कि, राष्ट्र और समाज के व्यापक हित में जातिगत जनगणना का उपयोग किया जाएगा।

श्री चौहान ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि, कांग्रेस जब सत्ता में रहती है तो काम नहीं करती है, और जब विपक्ष में आती है तो जातिगत जनगणना जैसी मांग करती है। हाथी के दांत दिखाने के और, खाने के और हैं। उन्होंने कहा कि

आज कांग्रेस और इंडी गठबंधन के नेताओं में श्रेय लेने की होड़ लगी हुई है। मैं श्री राहुल गांधी से पूछना चाहता हूँ कि, वर्षों तक देश में कांग्रेस की सरकारें रही, इतने सालों तक जातिगत जनगणना क्यों नहीं हुई। कांग्रेस ने हमेशा जातिगत जनगणना का विरोध किया। झूठ बोलना और भ्रम फैलाना कांग्रेस के डीएनए में है।

श्री चौहान ने राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा कि, आज वो कह रहे हैं कि, तेलंगाना में हुआ है। मैं राहुल गांधी को बताना चाहता हूं कि, तेलंगाना में जातिगत जनगणना नहीं हुई है, सर्वे हुआ है। हम सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास इसको मूल मंत्र मानकर आगे बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज का दिन ऐतिहासिक दिन है। आज ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में राजनीतिक विषयों की कैबिनेट समिति ने यह फैसला किया है कि अब जनगणना के साथ, जातियों की गणना भी होगी। यह फैसला ऐतिहासिक है।

 

 

 

Next Post

‘भारतीय सैन्य कार्रवाई’ की आशंका से पाकिस्तान स्टॉक एक्सचेंज 3,500 अंक गिरा

Wed Apr 30 , 2025
इस्लामाबाद 30 अप्रैल (वार्ता) जम्मू-कश्मीर में घातक पहलगाम आतंकी हमले के बाद ‘संभावित भारतीय सैन्य जवाबी कार्रवाई’ की आशंका के कारण पाकिस्तान का स्टॉक एक्सचेंज (पीएसएक्स) 3,500 अंक गिरा है। डॉन की रिपोर्ट के अनुसार, देश का बेंचमार्क केएसई-100 इंडेक्स आज 3.14 प्रतिशत से अधिक गिर गया, जो पिछले बंद […]

You May Like