
सागर। मध्य प्रदेश के सागर जिले के थाना मोतीनगर पुलिस द्वारा आज बुधवार को 1750 पाव (कुल 315 लीटर) अवैध पावर स्ट्रॉन्ग व देशी मसाला शराब तथा परिवहन में प्रयुक्त एक ईको मारुति कार (एमपी 15 ZJ 5513) जप्त कर, दो आरोपियों को मौके से गिरफ्तार किया गया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम सोमला की ओर से एक ईको मारुति कार के माध्यम से भारी मात्रा में अवैध शराब के परिवहन की सूचना पर सोमला रूसिया तिराहा के पास घेराबंदी की गई।चालक ने रफ्तार बढ़ाकर भागने का प्रयास किया, जिससे वाहन पुलिया से टकराकर रुक गया। दो व्यक्ति मौके से भागने लगे, जिन्हें पीछा कर पकड़ लिया गया।
