भोपाल। राजधानी भोपाल के एमपी नगर जोन 2 में इन दिनों गंदगी का अंबार लगा हुआ है। व्यस्ततम व्यावसायिक क्षेत्रों में शुमार इस इलाके में जगह-जगह कचरे के ढेर लगे होने से यहां के दुकानदारों और ग्राहकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सड़कों के किनारे, दुकानों के आगे और खाली पड़े प्लाटों में जमा कचरा न केवल वातावरण को दूषित कर रहा है बल्कि व्यापार पर भी नकारात्मक प्रभाव डाल रहा है।एमपी नगर जोन 2, जो कि विभिन्न प्रकार के व्यावसायिक प्रतिष्ठानों, कार्यालयों और छोटे-छोटे कैफ़े का केंद्र है, पिछले कुछ समय से यहां की स्थिति बदतर होती जा रही है। प्लास्टिक की थैलियां, खाद्य पदार्थों के अवशेष, कागज के टुकड़े और अन्य घरेलू व व्यावसायिक कचरा सड़कों पर बिखरा पड़ा रहता है। तेज धूप और गर्मी के कारण इस कचरे से उठने वाली दुर्गंध ने दुकानदारों और ग्राहकों का जीना मुहाल कर दिया है।
कचरे के कारण ग्राहकों का आना कम हो गया है। जो ग्राहक आते भी हैं, वे गंदगी देखकर नाक-भौं सिकोड़ते हैं और जल्दी ही चले जाते हैं। इस विषय में कई बार नगर निगम को शिकायत केर चुके है पर कोई कार्रवाई नहीं होती।
राज सैनी, चाय सुट्टा पॉइंट के मालिक , एमपी नगर जोन 2
नियमित तौर पर साफ़ सफाई होती है, इस क्षेत्र के लोग ही है जो अक्सर अपनी दुकानों कचरा सड़क पर फेंक देते है जिससे कचरे का ढेर लग जाता है कई बार मना करने के बावजूद कोई नहीं सुनता।
मोनू गोयल, पार्षद वार्ड 45