भारतीय महिला टीम ने डीएलएस पद्धति से बंगलादेश को 56 रनों से हराया

सिलहट (वार्ता) कप्तान हरमनप्रीत कौर (39) रन और उसके बाद गेंदबाजों केे शानदार प्रदर्शन की बदौलत भारतीय महिला टीम ने सोमवार को वर्षा बाधित चौथे टी-20 मुकाबले में डकवर्थ लुईस नियम (डीएलएस पद्धति) से बंगलादेश को 56 रनों से हरा दिया है। इस जीत के साथ भारतीय टीम पांच मैचों की श्रृंखला में 4-0 बढ़त बना ली है।

वर्षा के कारण बंगलादेश को 14 ओवर में जीत लिये 125 रनों के लक्ष्य मिला था। बंगलादेश की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने चौथे ओवर में मुर्शीदा खातून (1) का विकेट गवां दिया। इसके बाद आठवें ओवर में दिलारा अख्तर (21) रन बनाकर पवेलियन लौट गयी। रुबिया हैदर (13), कप्तान निगार सुल्ताना (1), शोरना अख्तर (5), ऋतु मोनी (1) राबेया खान (8) रन बनाकर आउट हुई। शोरिफा खातून 11 और नाहिदा अख्तर दो रन बनाकर नाबाद रही। भारतीय गेंदबाजों के आगे बंगलादेश का कोई भी बल्लेबाज टिक नहीं खेल सका। बंगलादेश की टीम 14 ओवर में सात विकेट पर 68 रन ही बना सकी और मुकाबला 56 रनों से हरा गयी।

भारत की ओर से दीप्ति शर्मा और सोभना आशा ने दो-दो विकेट लिये। पूजा वस्त्रकर और राधा यादव को एक-एक विकेट मिला।

इससे पहले आज यहां सिलहट अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में बंगलादेश की महिला टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने दूसरे ही ओवर में शेफाली वर्मा (2) रन का विकेट गवां दिया। पांचवें ओवर में दयालन हेमलता 14 गेंदों में 22 रन बनाकर आउट हुई। स्मृति मंधाना ने 18 गेंदों में 22 रन बनाये। उन्हें राबेया खान बोल्ड आउट किया। कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 26 गेंदों में टीम के लिए सर्वाधिक 39 रन बनाये। ऋचा घोष ने 15 गेंदों में 24 रनों की पारी खेली। संजीवन सजना आठ रन बनाकर नाबाद रही। भारत ने 14ओवर में छह विकेट पर 122 रनों का स्कोर खड़ा किया।

बंगलादेश की ओर से मारुफा अख्‍तर और राबेया खान ने दो-दो विकेट लिये। शोरिफा खातून ने एक बल्लेबाज को आउट किया।

Next Post

भारतीय शतरंज इकोसिस्टम को विकसित करने के लिए 65 करोड़ का बजट

Tue May 7 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली (वार्ता) अखिल भारतीय शतरंज महासंघ (एआईसीएफ) के नवनिर्वाचित अध्यक्ष नितिन नारंग ने भारतीय शतरंज को अभूतपूर्व ऊंचाइयों तक पहुंचाने और देश में शतरंज इकोसिस्टम को विकसित करने के लिए 65 करोड़ रुपये का बजट तैयार […]

You May Like