ग्रामालय का चौथा एमएचएम इंडिया समिट

ग्रामालय का चौथा एमएचएम इंडिया समिट

नयी दिल्ली 19 नवंबर (वार्ता) मासिक धर्म स्वच्छता जागरूकता में उम्मीद और बदलाव का प्रतीक किशोरों को शिक्षित करने और युवतियों को मासिक धर्म स्वच्छता पर ज्ञानवर्धक सत्रों और व्यावहारिक कार्यशालाओं के माध्यम से सशक्त बनाने पर विशेष जोर दिया गया है।

ग्रामालय का चौथा मासिक धर्म स्वच्छता प्रबंधन (एमएचएम) इंडिया समिट 2024 आज यहां आयोजित किया गया जिसमें विशेषग्यों ने अपने विचार व्यक्त किये। इस आयोजन में पूरे भारत से 200 से अधिक प्रतिनिधि और 50 वक्ताओं ने भाग लिया। ग्रामालय द्वारा डेटॉल बनेगा स्वस्थ इंडिया के सहयोग से आयोजित यह समिट मासिक धर्म स्वास्थ्य समानता के लिए सामूहिक इच्छाशक्ति और सतत प्रयासों का प्रतीक बन गया।

इसमें पूर्व विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी, रेकिट के बाह्य मामलों और साझेदारी, एसओए रवि भटनागर, निदेशक और ग्रामालय के संस्थापक एवं सीईओ पद्मश्री एस. दामोदरन ने उद्घाटन सत्र को संबोधित किया। उन्होंने मासिक धर्म स्वच्छता जागरूकता में सामूहिक प्रयासों की आवश्यकता पर जोर दिया।

उनके विचारों ने दर्शकों के बीच एक साझा दृष्टिकोण उत्पन्न किया – एक स्वस्थ और समान भविष्य का। श्री दामोदरन ने कहा, “एमएचएम इंडिया समिट उम्मीद और बदलाव का प्रतीक है, जहां हम गहरे बैठे पूर्वाग्रहों को चुनौती देते हैं और मासिक धर्म के प्रति स्वीकृति और जागरूकता की संस्कृति को बढ़ावा देते हैं। ग्रामालय में, हमारा मिशन हमेशा हर महिला और लड़की को मासिक धर्म के दौरान गरिमा और सुरक्षा के साथ सशक्त बनाना रहा है। यह समिट केवल एक आयोजन नहीं है—यह सामूहिक क्रिया और सहयोग की एक मजबूत पहल है, जो एक ऐसे भविष्य की राह दिखाती है, जहां मासिक धर्म किसी को रोकने के बजाय ताकत, स्वास्थ्य और समानता का प्रतीक बन जाए।”

श्री भटनागर ने कहा,“ग्रामालय के साथ चौथे एमएचएम इंडिया समिट के लिए साझेदारी करना भारत में मासिक धर्म स्वच्छता के महत्वपूर्ण मुद्दे को संबोधित करने की दिशा में एक गहरा कदम है। रेकिट में, हम दृढ़ता से मानते हैं कि सुरक्षित और टिकाऊ मासिक धर्म स्वच्छता तक पहुंच एक मौलिक अधिकार है, विशेषाधिकार नहीं। इस सहयोग के माध्यम से, हम जागरूकता बढ़ाने, रूढ़ियों को तोड़ने और सामुदायिक नेतृत्व वाले बदलाव को प्रोत्साहित करने के लिए ग्रामालय के प्रयासों का समर्थन करना चाहते हैं। साथ मिलकर, हम स्वास्थ्य और स्वच्छता में सुधार करने के साथ-साथ महिलाओं और लड़कियों को गरिमा और आत्मविश्वास के साथ अपने जीवन के हर पहलू में सफल होने के लिए सशक्त बनाने वाले समाधान बना रहे हैं।”

Next Post

एशियन महिला हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी में मलेशिया को हराकर चीन फाइनल में

Tue Nov 19 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email राजगीर, 19 नवंबर (वार्ता) एशियन महिला हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी में मंगलवार को खेले गये सेमीफाइनल में चीन ने मलेशिया को 3-1 से हराकर फाइनल में जगह बना ली है। आज यहां बिहार के राजगीर में खेले गये […]

You May Like