माधव लॉ कॉलेज में स्वच्छता पखवाड़े का शुभारंभ

ग्वालियर। माधव विधि महाविद्यालय मैं स्वच्छता पखवाड़े का आरंभ हुआ। मध्य प्रदेश उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार 14 सितंबर से 2 अक्टूबर के बीच स्वच्छता ही सेवा 2024 अभियान के तहत महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाइयों द्वारा स्वभाव स्वच्छता -संस्कार स्वच्छता थीम के तहत महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवकों एवं स्वयं सेविकाओं को स्वच्छता शपथ दिलाई गई।

इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर नीति पांडे द्वारा छात्रों को संबोधित करते हुए पर्यावरण संवर्धन और संरक्षण में स्वच्छता के महत्व पर प्रकाश डाला और बताया कि किस प्रकार हम स्वच्छता की शपथ लेकर पर्यावरण संरक्षण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन कर सकते हैं साथ ही समाज में स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाकर हम भारतीय संविधान में निर्देशित अपने मौलिक कर्तव्यों का निर्वहन कर राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश्यों को चरितार्थ कर सकते हैं इस अवसर पर महाविद्यालय में स्वच्छता ही सेवा विषय पर निबंध एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया।

Next Post

101 कलशों के साथ निकली भव्य कलश यात्रा, भागवत कथा शुरू

Tue Sep 17 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ग्वालियर। विजयानगर एक्सटेंशन में आज से श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह प्रारंभ हुआ। कथा प्रारंभ से पूर्व चेतकपुरी मंदिर से 101 कलश लेकर पीले वस्त्रों में महिलाएं नंगे पैर चल रही थी। कलश यात्रा का जगह-जगह […]

You May Like