भोपाल, 30 नवंबर. गौतम नगर इलाके में सुबह करीब पांच बजे मंडी से घर लौट रहे एक युवक से बदमाश ने बात करने के लिए मोबाइल मांगा. युवक ने उसे मोबाइल देने से इंकार किया तो उसने चाकू से हमला कर दिया. युवक के हाथ-पैर और कान के पास गंभीर चोट आई है. पुलिस ने अज्ञात बदमाश के खिलाफ चाकूबाजी का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है. पुलिस के मुताबिक शुभम सेन (20) नारियलखेड़ा गौतम नगर में रहता है. वह मंडी गेट के पास एक सैलून में काम करता है और पार्ट टाईम सब्जी मंडी में भी काम करता है. शुक्रवार सुबह करीब पांच बजे शुभम करोंद मंडी से अपने घर लौट रहा था. रास्ते में वह दोस्त से मोबाइल पर बातचीत करते हुए जा रहा था. जब वह श्रीनगर कालोनी के पास पहुंचा, तभी पीले कलर की जर्किन पहने और सिर पर सफेद गमछा बांधे एक युवक पीछे से उसके पास पहुंचा और पूछने लगा कि किससे बात कर रहा है. शुभम ने बताया कि अपने दोस्त से बात कर रहा हूं तो वह बात करने से उसका मोबाइल मांगने लगा. शुभम ने उसे अपना मोबाइल देने से इंकार किया तो बदमाश ने गाली-गलौज करते हुए छुरी निकालकर हमला कर दिया. इस दौरान फोन पर बात करने वाला दोस्त भी मौके पर पहुंच गया. वह उसे इलाज के लिए हमीदिया लेकर पहुंचा और बाद में शुभम ने थाने जाकर अज्ञात आरोपी के खिलाफ केस दर्ज करवाया. पुलिस बताए गए हुलिए के आधार पर आरोपी की तलाश कर रही है.
000000000
कार में गाने बजाने से नाराज युवक ने की मारपीट
भोपाल, 30 नवंबर. टीटी नगर इलाके में कार में गाने बजा रहे एक युवक के साथ दूसरी कार में बैठे युवक ने मारपीट कर दी. झगड़े के दौरान फरियादी का आईफोन भी कहीं गिर गया. पुलिस ने अज्ञात युवक के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस के मुताबिक कमला नगर में रहने वाला नितिन सोनी स्वयं का व्यवसाय करता है. गुरुवार-शुक्रवार की रात करीब सवा बारह बजे वह अपने दोस्त के साथ चाय पीने के लिए गैमन इंडिया के सामने पहुंचा था. दोनों दोस्त चाय पी रहे थे, तभी उनकी कार में गाने बज रहे थे. कुछ देर बाद नितिन की कार के पीछे खड़ी सफेद रंग की एक कार से नीचे उतरा युवक उनके पास पहुंचा और तेज आवाज में गाने बजाने की बात को लेकर गाली-गलौज करने लगा. नितिन ने जब उसे गाली देने से मना किया तो युवक ने हाथ-मुक्कों से मारपीट कर दी. दोस्त ने बीच बचाव किया तो उसे भी पत्थर मारकर घायल कर दिया और जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से भाग निकला. इस दौरान नितिन का आईफोन भी कहीं गिर गया, जो तलाशने पर नहीं मिला. बाद में उसने टीटी नगर थाने जाकर घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस आरोपी युवक का पता लगाने का प्रयास कर रही है.