
सिंगरौली। बरगवां थाना क्षेत्र केे डगा में आज दिन गुरूवार की शाम 4 बजे दो मोटरसाकिलों की आमने-सामने टक्कर हो गई। जिसमें घायल एक प्रौढ़ व्यक्ति जिला चिकित्सालय सह ट्रामा सेन्टर बैढ़न में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।
जानकारी के अनुसार चितरंगी थाना क्षेत्र के ग्राम गुलरिहा निवासी दद्दे साकेत पिता लाले साकेत उम्र 42 वर्ष मोटरसाकिल में सवार होकर मझिगवां से बैढ़न आ रहा था कि डगा मुख्य मार्ग में दूसरी मोटरसाकिल से भिडंत हो गई। जहां दद्दे साकेत को गंभीर चोट आने पर घायल अवस्था में बरगवां पुलिस की मदद से उपचार के लिए जिला चिकित्सालय सह ट्रामा सेन्टर में शाम करीब 5 बजे भर्ती कराया गया। जहां उपचार के दौरान दद्दे ने दम तोड़ दिया। इधर मृतक के परिजन व अन्य सहयोगी अस्पताल पहुंचे। जहां परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वही इस घटना में अन्य दो लोग भी घायल हुये हैं।
