चन्नी को यादव का जवाब, कांग्रेस के ‘कायरपन’ के कारण देश ने सहीं हजारों हत्याएं

छिंदवाड़ा, 06 मई  जम्मू-कश्मीर के पुंछ में वायु सेना के काफिले पर हुए आतंकी हमले को ‘भाजपा का स्टंट’ बताने के पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के कथित बयान पर पलटवार करते हुए मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने आज कहा कि कांग्रेस के ‘कायरपन’ के कारण ही देश ने हजारों हत्याएं सहन की हैं।

डॉ यादव इस हमले में शहीद हुए मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा के जवान विक्की पहाड़े को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए उनके गांव पहुंचे थे।
श्री चन्नी के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए डॉ यादव ने कहा कि सेना की शहादत पर कांग्रेस के भाव गलत है। कम से कम सेना को राजनीति से अलग रखना चाहिए। कांग्रेस सरकार के दौर में देश ने 40 हजार हत्याएं सहन की है और हजारों बहनों को मंगलसूत्र खोने पड़े। सेना ने पुरुषार्थ, पराक्रम करके एक बार नहीं, दो-दो बार देश का मान बढ़ाया। इसी कारण से पूरे देश से आतंकवादी घटनाएं खत्म हो गई।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पद संभालने के पहले कांग्रेस के नेता कहते थे, आतंकवादी आ रहे हैं, पाकिस्तान से, हम क्या करें? हमारे बस की बात नहीं है। हम पाकिस्तान से बात करेंगे।

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ‘लातों का भूत’ है, जो बातों से नहीं मानता। उनसे क्या बात करेंगे। उनको घर में घुसकर मारना पड़ता है। दो-दो बार आतंकवादियों को मार के आये तो ये घटनाएं नियंत्रण में आईं। आतंकवाद की जड़ धारा 370 को समाप्त करके। छुटपुट घटनाओं को छोड़कर पूरे देश में शांति और भाईचारा का जो वातावरण बना है उसमें सबसे बड़ा कारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस के इसी कायरपन के कारण देश ने 40 हजार हत्याएं सहन की हैं और हजारों बहनों के मंगलसूत्र टूटते गए।
श्री चन्नी के इस घटना को चुनाव के पहले भाजपा का स्टंट बताने संबंधित बयान के बाद विवाद खड़ा हो गया था। उन्होंने कथित तौर पर कहा था कि जब भी चुनाव आते हैं, इस प्रकार के स्टंट किए जाते हैं और भाजपा का जीत का रास्ता तैयार किया जाता है। श्री चन्नी जालंधर लोकसभा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी भी हैं।

Next Post

श्रीलंका और फिलीपीन्स के डेलीगेशन ने देखी मतदान सामग्री वितरण प्रक्रिया

Mon May 6 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल, 06 मई  लोकसभा चुनाव की सभी प्रक्रियाओं को देखने एवं उससे जुड़े विभिन्न चरणों को समझने श्रीलंका और फिलीपीन्स का 11 सदस्यीय डेलीगेशन भोपाल आया हुआ है। इस इन्टरनेशनल डेलीगेशन ने आज सुबह भोपाल में मतदान […]

You May Like