IDA बनाएगा सीनियर सिटीजन बिल्डिंग, टेंडर में चार कंपनियों की रुचि

इंदौर: आईडीए द्वारा निर्मित सीनियर सिटीजन बिल्डिंग के लिए चार कंपनियों ने रुचि ली है। उक्त बिल्डिंग आईडीए ने योजना 134 में बनाई है। इसके निर्माण पर आईडीए को 26 करोड़ रुपए लागत आई है। आईडीए ने योजना 134 के प्लॉट नंबर आर सी – 11 पर 1908 वर्गमीटर प्लॉट पर सीनियर सिटीजन बिल्डिंग का निर्माण किया है। यह इमारत 6 मंजिला है और इसमें एक और दो बेडरूम के 32 फ्लैट है। यह इमारत आईडीए ने वृद्धजनों की सुविधा के लिए तैयार की है। उक्त बिल्डिंग में ऐसे वृद्ध जिनके बच्चें उनके पास नहीं रहते है और वे अकेले रहने पर मजबूर है , उन सीनियर सिटीजन को यहां रहने की सुविधा प्रदान की जाएगी। मतलब यह है कि उक्त बिल्डिंग में वृद्धजन किराए से रह सकते हैं।

आईडीए ने उक्त सीनियर सिटीजन बिल्डिंग के रखरखाव और लीज पर देने के लिए टेंडर बुलाए थे। आज आईडीए में टेंडर खोले गए , जिसमें चार कंपनियों ने भाग लिया। अब टेंडर की जांच होने के बाद अधिकतम राशि देने वाली कंपनी का टेंडर मंजूर किया जाएगा, जो बोर्ड बैठक में स्वीकृति के लिए रखा जाएगा। ध्यान रहे कि आईडीए ने उक्त सीनियर सिटीजन बिल्डिंग के लिए 1.5 लाख रुपए प्रति माह भुगतान और 2 करोड़ रुपए अर्नेस्ट मनी देने की शर्त रखी है। बिल्डिंग में बनी दुकानें भी टेंडर लेने वाली कंपनी द्वारा ही किराए पर दी जाएगी।
चार कंपनियां जिन्होंने टेंडर डाले 
होटल बालाजी सेंट्रल , रतलाम
मेंटल हेल्थ एंड रिसर्च सेंटर, इंदौर
जगदम्बा फाउंडेशन , भोपाल
उज्जैन ड्रीम्स , उज्जैन

Next Post

स्थाई कुंभ नगरी में जमीन के बदले मुआवजा

Fri Apr 18 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email प्रमोद व्यास उज्जैन: सिंहस्थ मेला क्षेत्र में स्थाई कुंभ नगरी बनाए जाने के लिए किसानों से जो आधी जमीन ली जा रही है, उसके तहत अब जमीन के बदले मुआवजा भी दिया जाएगा. उज्जैन विकास प्राधिकरण दिन […]

You May Like