
बड़वानी, 24 फरवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश के पूर्व गृह मंत्री तथा बड़वानी जिले के राजपुर विधानसभा क्षेत्र कांग्रेस विधायक बाला बच्चन के घर हुई चोरी के तीन आरोपियों को आज गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस अधीक्षक जगदीश डाबर ने बताया कि बाला बच्चन के पलसूद थाना क्षेत्र के काँसेल ग्राम स्थित सूने घर से हुई चोरी के मास्टरमाइंड उदय सिंह, संजू और मंजू बाई डांगर को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि इस मामले में इंदौर निवासी दो अन्य आरोपी फरार है। गिरफ्तार किये गये आरोपियों से चोरी के 50 हजार रुपए नगद और 2.60 लाख रुपए के आभूषण जब्त किए गए हैं। आरोपियों को आज न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मास्टरमाइंड सेगांव (बड़वानी) निवासी उदय सिंह के विरुद्ध चोरी समेत विभिन्न अपराधों के 29 मामले दर्ज हैं। उसने इंदौर निवासी दो अन्य साथियों की मदद से जनवरी माह के अंतिम सप्ताह में श्री बाला बच्चन के घर में प्रवेश कर साढे चार लाख रुपए नगद और करीब 5 लाख रुपए के स्वर्ण आभूषण चुरा लिए थे। उसमें कुछ आभूषण फिलहाल उज्जैन में रहने वाली मंजू बाई को बेचने के लिए दिए थे। मंजू बाई ने एक अंगूठी अपने पास रख कर बाकी आभूषण अपने साथ रहने वाले संजू को दे दिए थे। 29 जनवरी को श्री बाला बच्चन को चोरी की सूचना मिलने पर उनकी पत्नी प्रवीणा बच्चन ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस मामले की विवेचना के लिए चार दलों को गठित किया गया था। साइबर टीम ने इस मामले को ट्रेस करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी।