इंदौर: क्राईम ब्रांच इंदौर को बड़ी सफलता मिली है. टीम ने राजस्थान के डग जिले से फरार चल रहे 10 हजार रुपए के ईनामी आरोपी अय्यूब खान को गिरफ्तार कर लिया है. अय्यूब पर एमडी ड्रग्स की तस्करी का आरोप है और वह वर्ष 2024 से फरार था. पुलिस ने आरोपी के पास से 21 ग्राम एमडी ड्रग्स दो लाख कीमत की जब्त की है.
जानकारी के अनुसार 49 वर्षीय गिरफ्तार आरोपी अय्यूब खान निवासी डग, राजस्थान, 8वीं तक पढ़ा लिखा है और खेती-किसानी का काम करता है.
लेकिन उसके खिलाफ डकैती, एमडीपीएस एक्ट के साथ ही आर्म्स एक्ट, नकबजनी और मारपीट जैसे 13 अपराध डग और इंदौर में पहले से दर्ज हैं. क्राइम ब्रांच की टीम ने गश्त के दौरान एमआर -10 ब्रिज के नीचे संदेह के आधार पर एक युवक को देखा, पुलिस को देखते ही युवक भागने लगा, लेकिन टीम ने घेराबंदी कर उसे दबोच लिया. तलाशी में आरोपी के पास से 21 ग्राम एमडी ड्रग्स मिली. पूछताछ में आरोपी ने कबूला कि वह खुद भी नशे का आदी है और सस्ते दामों पर ड्रग्स खरीदकर इंदौर में ऊंचे दामों पर नशेड़ियों को बेचता था.
