
इंदौर। कांग्रेस नेताओं के खिलाफ ईडी ने चार्ट शीट दायर की है । इस कारवाई के विरोध में आज कांग्रेस ने प्रवर्तन निदेशालय कार्यालय के बाहर पिंजरे में बंद तोते को लटकाकर विरोध किया।
कांग्रेस के गिरीश जोशी और विवेक खंडेलवाल ने कहा कि सोनिया और राहुल गांधी पर जिस तरह ईडी द्वारा नेशनल हेराल्ड मामले कारवाई की गई है।
वह पूरी तरह से दुर्भावनापूर्ण है। ईडी ने जो चार्ज शीट पेश की है,वो यह दर्शाती है कि ईडी सरकार का तोता हो गई है।
जैसे तोते को सिखाया जाता है,वैसे ही तोता बोलता है। इसी तरह ईडी सरकार के कहने पर कार्यवाई कर रही है। इसके विरोध में इंदौर स्थित ईडी कार्यालय के बाहर पिंजरे में प्रतीकात्मक रूप से तोते लटकाए गए है । उक्त कारवाई के विरोध में कांग्रेस द्वारा निरंतर आंदोलन किए जाएंगे।
