कांग्रेस ने ईडी को बताया सरकार का तोता

इंदौर। कांग्रेस नेताओं के खिलाफ ईडी ने चार्ट शीट दायर की है । इस कारवाई के विरोध में आज कांग्रेस ने प्रवर्तन निदेशालय कार्यालय के बाहर पिंजरे में बंद तोते को लटकाकर विरोध किया।

कांग्रेस के गिरीश जोशी और विवेक खंडेलवाल ने कहा कि सोनिया और राहुल गांधी पर जिस तरह ईडी द्वारा नेशनल हेराल्ड मामले कारवाई की गई है।

वह पूरी तरह से दुर्भावनापूर्ण है। ईडी ने जो चार्ज शीट पेश की है,वो यह दर्शाती है कि ईडी सरकार का तोता हो गई है।

जैसे तोते को सिखाया जाता है,वैसे ही तोता बोलता है। इसी तरह ईडी सरकार के कहने पर कार्यवाई कर रही है। इसके विरोध में इंदौर स्थित ईडी कार्यालय के बाहर पिंजरे में प्रतीकात्मक रूप से तोते लटकाए गए है । उक्त कारवाई के विरोध में कांग्रेस द्वारा निरंतर आंदोलन किए जाएंगे।

Next Post

गाय को देख दौड़ा बाघ, पीछे दौड़ा सियार

Thu Apr 17 , 2025
  पर्यटक हुए रोमांचित, बांधवगढ़ के मगधी जोन में दिखा नजारा   उमरिया। विश्व प्रसिद्ध बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के अंतर्गत मगधी जोन में गुरुवार की सुबह गाय का शिकार करने बाघ उसके पीछे दौड़ा और बाघ के पीछे सियार दौड़ पड़ा। ऐसा नजारा देखकर पर्यटक रोमांचित हो गए। जंगल सफारी […]

You May Like