बीआरटीएस की सभी एजेंसियां हटेंगी

इंदौर। शहर में यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखकर लोक परिवहन व्यवस्था में बढ़ोतरी करने को लेकर बैठक हुई। बैठक में बीआरटीएस से बस स्टॉप हटाने और सड़क के दोनों ओर बनाने की चर्चा हुई। साथ ही एसी बसें चलाने के लिए निविदा बुलाने पर स्वीकृति दी गई।

आज एआईसीटीएसएल की बोर्ड बैठक महापौर पुष्यमित्र भार्गव की उपस्थिति में की गई। बैठक का मुख्य एजेंडा अगले दो माह में बीआरटीएस हटाने की कारवाई करना था। बैठक में तय हुआ कि बीआरटीएस के बीच में बने 20 बस स्टॉप को हटाकर , सड़क के दोनों ओर 40 बस स्टॉप बनाने के टेंडर जारी किए जाएं । साथ ही

बीआरटीएस से जुड़ी सभी एजेंसियों को

नियमानुसार हटाए जाने हेतु निर्देश दिए गए। जिसमें आई बस स्टेशनों पर सीसीटीवी कैमरों व ऑटोमैटिक डोर के संचालन व रखरखाव संबंधी एजेंसी, संचालित 30 सीएनजी बसों के संचालन संबंधी एजेंसी , ट्रैफिक सिग्नल मेंटेनेंस हेतु कार्यरत एजेंसी, कॉरिडोर, आई बस स्टेशन, रेलिंग, लॉलीपॉप, यूनीपोल, स्ट्रीट लाइट पोल पर कियोस्क के माध्यम से विज्ञापन हेतु कार्यरत एजेंसियां शामिल है।

बैठक में एआईसीटीएसएल बोर्ड के उपाध्यक्ष एवं संभागायुक्त दीपक सिंह, कलेक्टर आशीष सिंह, निगमायुक्त शिवम वर्मा, आईडीए सीईओ रामप्रकाश अहिरवार तथा एआईसीटीएसएल के मुख्य कार्यपालन अधिकारी दिव्यांक सिंह एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Next Post

कांग्रेस ने ईडी को बताया सरकार का तोता

Thu Apr 17 , 2025
इंदौर। कांग्रेस नेताओं के खिलाफ ईडी ने चार्ट शीट दायर की है । इस कारवाई के विरोध में आज कांग्रेस ने प्रवर्तन निदेशालय कार्यालय के बाहर पिंजरे में बंद तोते को लटकाकर विरोध किया। कांग्रेस के गिरीश जोशी और विवेक खंडेलवाल ने कहा कि सोनिया और राहुल गांधी पर जिस […]

You May Like