सीटी बजाकर पालकों से बच्चों को स्कूल भेजने का आग्रह किया

नर्मदापुरम। मध्यप्रदेश शासन और मैजिक बस इंडिया फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में सक्षम जीवन कौशल कार्यक्रम के तहत जनपद पंचायत किरत पुर के शासकीय माध्यमिक शाला में सीटी बजाओ बच्चें बुआओ, स्कूल चले हम अभियान के अंतर्गत सामुदायिक युवा नेतत्व कर्ता श्रीमति अंजू कलोसिया एवं संध्या चौरे दुआर सीटी बजाओ अभियान चलाया गया !
यूथ लीडर अंजू कलोसिया एवं संध्या चौरे ने चालया सीटी बजाओ बच्चें बुलाओ, स्कूल चलें हम अभियान,इस दौरान गाँव में घर घर जाकर CAC सलीन दास जी ,इम्तियाज़ खान जी ने सीटी बजाकर पालकों से बच्चों को स्कूल भेजने का आग्रह किया एवं ग्रामीणों को एकत्रित किया गया एवं सभी को प्रेरित किया गया की गाँव मे जितने भी बच्चे शाला त्यागी है या स्कूल में अनियमित रूप से जाते है या स्कूल मे प्रवेश नहीं लिया है चाहे बालक हो या बालिका हो बिना भेद भाव के सभी बच्चों का स्कूल मे प्रवेश करवाना,नियमित रूप से सभी बच्चों को स्कूल भेजना सभी माता-पिता एवं समस्त समुदाय का प्रथम उत्तरदयित्व है!

Next Post

सविता विश्वकर्मा सरकार की योजना का लाभ उठा कर हुईं आत्मनिर्भर

Thu Apr 17 , 2025
भोपाल। मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना प्रदेश में महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में एक क्रांतिकारी पहल बन चुकी है. इस योजना के माध्यम से महिलाओं को प्रतिमाह 1250 रुपये की राशि सीधे उनके बैंक खाते में स्थानांतरित की जा रही है, जिससे वे अपनी आवश्यकताओं की पूर्ति में समर्थ हो […]

You May Like