![]()
पिपलियामण्डी। पिपलियामंडी नगर परिषद् की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती प्रवीणा गुप्ता व मंडी व्यापारी संघ के पूर्व अध्यक्ष कैलाश गुप्ता के बेटे मैनाक गुप्ता पर बीती रात्रि रतलाम में बाइक सवार चार बदमाशों ने चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। जिन्हें रिश्तेदारों ने अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से उन्हें इंदौर रेफर किया। जहां मैनाक की हालत स्थिर है। इंदौर अस्पताल में भर्ती मैनाक के बयान पर इंदौर विजय नगर थाना पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ जानलेवा हमले सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कर जीरो पर कायमी कर रतलाम जीआरपी थाने पर भिजवाया। मैनाक ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि वह 14 अप्रेल को शाम कार से रतलाम परिचित की शादी में गए थे, वहां से गुजरात जाना था। रात्रि रतलाम रेलवे स्टेशन पार्किंग गेट पर पहुंचा था कि बाइक पर दो युवक सवार होकर आए और बोले कि कार से नीचे उतर। तू कार कैसे चला रहा था। हमें कट मारकर निकला है। गाली-गलौज करने के बाद दोनों युवक चले गए। कुछ देर बाद दोनों अपने दो-तीन साथियों को साथ लेकर आए मारपीट शुरु कर दी। एक बदमाश ने मेरी कमर के नीचे चाकू से तीन-चार वार किए, जिससे मैं लहू लूहान हालत में वहीं गिर गया और हमलावर सभी आरोपी भाग निकले। मैंने रिश्तेदारों को मोबाइल पर कॉल कर बुलाया, वे मुझे अस्प्ताल ले गए।
