
रीवा।जिला कांग्रेस कमेटी ने पूर्व श्रीमती सोनिया गांधी एवं राहुल गांधी के ऊपर केन्द्र की मोदी सरकार द्वारा ईडी का दुरूपयोग कर न्यायालय में चालान प्रस्तुत किया है. इस प्रकार की कार्यवाही पूर्णत: विपक्षी नेताओं को निशाना बनाकर बदले की भावना से, लोकतंत्र की आत्मा को निरंतर घायल कर रही हैं. तथा स्पष्ट रूप से केन्द्र सरकार की राजनैतिक प्रतिशोध की संकीर्ण मानसिकता का परिचायक है. जिस नेहरू परिवार ने इस देश के लिए सब कुछ न्यौछावर कर दिया, व देश के लिए कुर्बान हो गए उस नेहरू परिवार को केन्द्र की मोदी सरकार, अपमानित करने का निरंतर कुत्सित प्रयास कर रही है तथा प्रवर्तन निदेशालय ईडी, सीबीआई, आईटी जैसी एजेंसियो का दुरूपयोग कर रही हैं. इसके विरोध में पूरे देश एवं प्रदेश के साथ-साथ जिला कांग्रेस कमेटी के ग्रामीण अध्यक्ष इंजी. राजेन्द्र शर्मा के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं द्वारा राष्ट्रपति के नाम संबोधित को ज्ञापन सौंप कर मांग की है कि भारत के संविधान के संरक्षक होने के नाते मामले को संज्ञान में लेकर केन्द्र सरकार सेे यह जवाब तलब करें कि बिना किसी शिकायत के वर्षो पुराने प्रकरण (नेशनल हेराल्ड) को खोलकर विपक्ष के शीर्ष नेताओं को क्यों प्रताड़ित किया जा रहा है? राष्ट्रपति से राजनैतिक प्रतिद्वंदिता की आड़ में लोकतंत्र को कुचलने की साजिश को रोकने एवं संवैधानिक संस्थाओं की गरिमा बचाने हेतु तत्काल हस्तक्षेप करने एवं इस प्रकार की बदले की भावना से की गई कार्यवाहियों पर तत्काल निष्पक्ष एवं स्वतंत्र न्यायिक जांच की व्यवस्था की मांग की है।
