देह व्यापार: मैनेजर ने बताए बड़े ग्राहकों के नाम उन्हें पकड़ने पुलिस खंगालेगी CCTV 

ग्वालियर। सिटी सेंटर में होटल स्मार्ट हवेली इन में पकड़े गए सेक्स रैकेट में कई बड़े नाम जुड़ सकते हैं। जेल भेजे जाने से पहले इस होटल की मैनेजर नेपाल की युवती ने पुलिस को कई नाम बताए हैं, जो होटल के नियमित ग्राहक रहे हैं। पुलिस अब इन नामों की सच्चाई का पता लगाने के लिए होटल में लगे कैमरों की जांच करेगी।

छापे के दौरान आपत्तिजनक हालत में पकड़े गए दो ग्राहकों ने पुलिस को बताया कि होटल के रिसेप्शन पर बैठी युवती ने उन्हें भरोसा दिलाया था कि पुलिस से सेटिंग है, इसलिए किसी कार्रवाई की चिंता न करें। लेकिन जब वे कॉल गर्ल के साथ कमरे में थे, तभी पुलिस ने रेड कर दी। पुलिस अधिकारी यह पता लगाने में जुटे हैं कि क्या वास्तव में थाना पुलिस से कोई सेटिंग थी या मैनेजर ने महज ग्राहकों को आश्वस्त करने के लिए ऐसा कहा था। सेक्स रैकेट के आरोपियों को पुलिस ने न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है। लेकिन उससे पहले, नेपाल निवासी होटल मैनेजर ने पुलिस को कई ऐसे नाम बताए हैं, जो इस होटल में नियमित रूप से आते-जाते थे।इनमें से कुछ नाम शहर के बड़े लोगों के हैं, जिन पर पुलिस सीधे कार्रवाई नहीं कर पा रही है। इसलिए अब पुलिस होटल में लगे सीसीटीवी कैमरों की डिवाइस जब्त करने जा रही है, जिससे पिछले 15 दिनों में होटल में आने-जाने वालों की पहचान की जा सके।

पड़ताल में पता चला है कि इस रैकेट का मुख्य सरगना होटल संचालक दीपक शर्मा है। उसी ने देश के अलग-अलग शहरों और राज्यों से कम उम्र की लड़कियों को ग्वालियर बुलाया था। इसके लिए उसने दिल्ली के एक एजेंट से संपर्क किया था। पुलिस की निगरानी में बैठी लड़कियों ने बताया कि उन्हें पेमेंट भी दीपक शर्मा ही करता था। कुछ को ऑनलाइन और कुछ को नकद। दीपक शर्मा का नाम सामने आने के बाद से पुलिस की दो टीमें उसकी तलाश में जुटी हैं, लेकिन वह फरार है।

इन्हें सौंपी थी कार्यवाही की जिम्मेदारी

सीएसपी विश्वविद्यालय हिना खान ने इंस्पेक्टर प्रीति भार्गव और महिला थाना की इंस्पेक्टर दीप्ति तोमर को कार्रवाई की जिम्मेदारी सौंपी थी। बीती रात 2:22 बजे प्रधान आरक्षक मानसिंह को कस्टमर बनाकर होटल में भेजा गया था। उसी ने पर्दाफाश किया।

Next Post

भाजपा प्रदेश कार्यालय में कल प्रदेश स्तरीय वक्ता कार्यशाला का आयोजन

Tue Apr 15 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल, 15 अप्रैल (वार्ता) मध्यप्रदेश भारतीय जनता पार्टी के यहां स्थित प्रदेश कार्यालय में कल सुबह प्रदेश स्तरीय वक्ता कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। कार्यशाला में पार्टी के राष्ट्रीय कार्यालय से पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेयी, […]

You May Like